19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज ही के दिन सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू, गांगुली ने याद किया वो पल

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की शरुआत की थी, दिन था 20 जून 1996.

आज से 24 साल पहले भारत के दो महान बल्लेबाज सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की शरुआत की थी, दिन था 20 जून 1996. और मैदान था क्रिकेट का मक्का कहलाने वाला मैदान लॉर्ड्स. भारत के कप्तान अज़हरुद्दीन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

और जैक रसेल के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 344 रन बनाए, जवाब में भारत ने सौरव गांगुली के शतक और राहुल द्रविड़ के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत 429 रनों का स्कोर खड़ा किया. गांगुली ने 301 गेंदों का सामना करके पहली पारी में 131 रन बनाएं. द्रविड़ थोड़े से अनलकी साबित हुए और अपने शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गए.

इस मैच में सौरव ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया था, उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 2 और दूसरी पारी में एक विकेट झटका था.

दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 9 विकेट पर 271 रन बनाएं. और यह मैच ड्रॉ रह गया. यह सीरीज भारत 1-0 से हार गया था. यह तीन मैचों की सीरीज थी.

सौरव गांगुली ने आज उस पल को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिंदगी का सबसे शानदार लम्हा, आज ही के दिन भारत के लिए मुझे डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला था. इसमें शॉट खेलने से लेकर जशन मनाने तक की तस्वीरें शामिल हैं. इसमें एक तस्वीर साथी खिलाड़ियों की भी है जहां अन्य खिलाड़ी उनके शतक बनाने के बाद तालियां बजा कर अभिवादन कर रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में वो आउट होकर के पवेलियान वापस जा रहे हैं.

गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने दूसरे टेस्ट में भी शतक जमाया था, गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. टेस्ट में उन्होंने 16 शतकों और 35 अर्द्ध शतकों की मदद से 7212 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 11 से ज्यादा रन हैं जिसमें 22 शतक शामिल हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा 4 शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाएं हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें