नयी दिल्ली : आठ राज्यों के 19 सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाला राज्यसभा चुनाव संपन्न हो गया है. देर रात राज्यों के परिणाम आने शुरू हो गये. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि किसी भी राज्य में बड़ा उलटफेर नहीं हुआ. सभी राज्यों के परिणाम उम्मीदों के मुताबिक ही रहे.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान और एमपी में कांग्रेस और बीजेपी को तीन-तीन सीटों पर जीत मिली. मध्यप्रदेश में जहां बीजेपी के दो उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सोलंकी जीते, वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह अपन सीट बचाने में कामयाब रहे.
राजस्थान में ‘बारेबंदी’ काम आया– राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी उठा-पटक के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस कुछ विधायकों को खो सकती है, लेकिन चुनाव परिणाम ने गहलोत को फिर से संजीवनी दे दिया. राजस्थान में कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी चुके जीत गये, वहीं बीजेपी के राजेंद्र गहलोत भी राज्यसभा पहुंचने में सफल रहे.
Also Read: Rajya Sabha Elections 2020: मध्य प्रदेश से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार पहुंचे राज्यसभा
आंध्र प्रदेश में वाईआर कांग्रेस ने चारों सीट जीती– वाई आर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के चारों सीट पर जीत दर्ज की. पार्टी की ओर से अन्तिम प्रत्याशी रहे परिमर नाथवानी भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे. बता दें नाथवानी का यह तीसरा कार्यकाल है, इससे पहले वे झारखंड से राज्यसभा सांसद थे.
मणिपुर में बीजेपी की जीत- मणिपुर में सियासी उठा-पटक के बीच बीजेपी ने राज्यसभा की सीटों पर कब्जा कर लिया. पार्टी के उम्मीदवार महाराजा संजोआबा चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंच गये हैं. हालांकि परिणाम आने क बाद कांग्रेस ने पूरे मसले के लिए स्पीक पर दोष मढ़ दिया हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाय कि बीजेपी उसके तीन विधायकों को अपने पक्ष में वोट काने के लिए स्पीकर का सहारा ली है.
गुजरात और झारखंड में कांग्रेस पस्त– गुजरात और झारखंड में बीजेपी अपनी स्ट्रैटजी के कारण सीटें हासिल कर ली. गुजरात में जहां बीजेपी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर लिया, वहीं झारखण्ड में भी उसे एक सीट पर जीत मिली. वहीं कांग्रेस को1 गुजरात में एक सीट से संतोष करना पड़ा. झारखंड में बाकी के एक सीट पर झामुमो के शिबु सोरेन चुनाव जीते हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra