25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में शुक्रवार को 45 नये कोरोना पॉजिटिव, रांची के भी छह

झारखंड में शुक्रवार को 45 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें लेकर अब तक राज्य में कुल 1965 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1335 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं

रांची : झारखंड में शुक्रवार को 45 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें लेकर अब तक राज्य में कुल 1965 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1335 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. यानी 68.07% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के कुल 619 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को बोकारो और पाकुड़ कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इस समय झारखंड के 24 में से छह जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. शुक्रवार को सिमडेगा से 21, हजारीबाग से आठ, रांची से छह, पू सिंहभूम से पांच, सरायकेला से एक, लोहरदगा से तीन और चतरा से एक संक्रमित मिले हैं.

रांची में मिले छह संक्रमितों में एक 61 वर्षीय वृद्ध है, जो थड़पखना में सैलून चलाता है. वह धुर्वा सेक्टर-2 का रहनेवाला है. दूसरा 44 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति अंतु चौक टैगोर हिल रोड का निवासी है. तीसरा 34 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति हुलहूंडू का रहनेवाला है. चौथा 44 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति प्रेम नगर, लटमा रोड हटिया का रहनेवाला है. दो अन्य संक्रमित मेडिका में भर्ती हैं, जिनमें 53 वर्षीय एक महिला और एक पुरुष है.

137 मरीज स्वस्थ हुए : झारखंड में शुक्रवार को 137 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये. इनमें बोकारो से तीन और पाकुड़ से 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही बोकारो और पाकुड़ कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इनके अलावा चतरा से पांच, पू सिंहभूम में 83, गढ़वा में एक, कोडरमा में 13, लोहरदगा में छह, रांची से चार, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से एक और प. सिंहभूम से चार मरीज स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कुल 1335 लोग स्वस्थ चुके हैं. राज्य के 24 जिलों में छह जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं. बोकारो, पाकुड़, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज और दुमका में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं बचा है.

रिकवरी रेट 68.07 प्रतिशत हुआ : झारखंड में शुक्रवार के दिन 137 मरीजों के स्वस्थ होते ही राज्य में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से बढ़कर 68.07 प्रतिशत हो गया है. यह देश के रिकवरी रेट लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. भारत में इस समय 53.80 प्रतिशत रिकवरी रेट है. झारखंड में मरीजों के डबलिंग होने की दर 28.8 दिन हो गया है. वहीं, ग्रोथ रेट 2.44 प्रतिशत है.

बैकलॉग में 1258 सैंपल : शुक्रवार को 2698 नये सैंपल लिये गये हैं और 2382 की जांच हो चुकी है. राज्य में अबतक 118827 सैंपल लिये गये हैं. 117569 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 1258 सैंपल हैं.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें