23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में 42 विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन

राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को बढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने के लिए डीजी साथ प्रतियोगिता शुरू की है. प्रत्येक सप्ताह इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है

चैनपुर : राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को बढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने के लिए डीजी साथ प्रतियोगिता शुरू की है. प्रत्येक सप्ताह इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. नौवें सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता में चैनपुर के नेउरा स्थित राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीएमसी के 42 विद्यार्थियों ने पूरा अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एमजे अजहर ने बताया कि शिक्षा के विकास व बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने में डीजी साथ लोकप्रिय साबित हुआ है. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन हो रहा है.

वहीं उनके अंदर प्रतियोगी भावनाएं विकसित हो रही है. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चे काफी उत्साहित है. इसी बहाने उनकी प्रतिभा भी निखर रही है. बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर जिला प्रेरक निलेश शर्मा, बीइइओ एचके तिवारी, बीपीओ अनु सिंह, सीआरपी बीरेंद्र कुमार, मोसर्रत जहां,अलकमा खातून, हलीमा खातून, नेहा श्रीवास्तव आदि शिक्षकों ने बधाई दी है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें