पदमा : सूरजपुरा पैक्स में आइआर-64 धान बीज का आवंटन नहीं होने से पदमा प्रखंड के किसानों में मायूसी है. सूर्यपुरा पैक्स ने वर्ष 2020-21 के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी से 500 क्विंटल आइआर-64 धान बीज की मांग की थी, लेकिन हाइब्रीड के दूसरे किस्मों के धान बीज का आवंटन किया गया. किसानों के मुताबिक पदमा प्रखंड की खेतों के लिए यह धान का बीज उपयुक्त नहीं है.
आइआर-64 धान बीज बोने से पदमा में धान की अच्छी पैदावार होती है. पैक्स बीज उपलब्ध होने से किसानों को अनुवादित दर पर बीज मिल जाता था. अब पदमा के किसानों को खुले बाजार से अधिक दामों में उक्त धान बीज खरीदना होगा.
ऐसे में किसानों पर खर्च का बोझ बढ़ेगा और परेशानी उठानी पड़ेगी. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि पदमा के किसान आइआर-64 धान बीज का ही उपयोग करते आये. पदमा के लिए आइआर-64 का डिमांड भेजा था.
Post by : Pritish Sahay