12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर जारी हुआ वीडियो सांग, ‘नये हिंदुस्तान’ गीत में बॉलीवुड की 22 हस्तियां

दीया अौर बाती में भाभी (अंकिता) का किरदार निभाने वाली शहर की बेटी शुभा सक्सेना को तो आप भलीभांति पहचानते होंगे. या फिर क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया में शुभा को अलग-अलग रोल में देखा है.

रीमा डे, जमशेदपुर : दीया अौर बाती में भाभी (अंकिता) का किरदार निभाने वाली शहर की बेटी शुभा सक्सेना को तो आप भलीभांति पहचानते होंगे. या फिर क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया में शुभा को अलग-अलग रोल में देखा है. जी हां, शुभा टेलीविजन दुनिया की नामचीन कलाकार हैं. अब शुभा ने अपने पति बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर के साथ मोटिवेशनल वीडियो सांग बनाया है. इस सांग में बॉलीवुड व टेलीविजन के 22 नामचीन कलाकार हैं. इस गीत को लॉकडाउन पीरियड में बनाया गया है.

लोगों के अंदर सकारात्मक सोच को जागृत करना इस सांग का उद्देश्य है. एग्रिको निवासी शुभा 10 वर्षों से अपने पति के साथ मुंबई में हैं. लॉकडाउन में वह अपने मायके (एग्रिको) आयी हैं. इस सांग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान लोगों में बढ़े तनाव अौर डिप्रेशन को कम करने अौर आशा की नयी किरण जगाने की कोशिश की गयी है. फिल्म में एक्टर सोनू सूद के फुटेज हैं.

इसके अलावा सुदेश बेरी, जाकिर हुसैन, रोहीताश गौड़, नवनी परिहार, शेखर शुक्ला, श्याम मासलकर,अमित सोनी, मनीष खन्ना, गौरव सक्सेना, शुभा सक्सेना, मंजू दुबे, दिलीप सिंह, निकिता शर्मा, पल्लवी वर्मा, रश्मि गुप्ता, सुनील पाल, तनिष्का वर्मा, उल्का गुप्ता व अन्य हैं. सांग का टाइटल सारा हिंदुस्तान, सिंगर गौरव सक्सेना ने गाया है, जबकि इसमें म्यूजिक डायरेक्टर मंजू दुबे एवं गौरव सक्सेना हैं.

सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर हैं गौरव

गैरव अौर शुभा पति-पत्नी हैं. वे मुंबई में रहते हैं. गौरव सोनी मिक्स चैनल के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर चार एलबम रिलीज होने वाली हैं. पत्नी शुभा ने दीया अौर बाती, गुस्ताख दिल, बालिका वधू, रामायण (जी टीवी पर प्रसारित), क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया व अन्य में उम्दा अभिनय कर चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें