रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को बधाई एवं शुभकामनाओं का तांता लगा है. शुक्रवार को चुनाव जीतने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि वह सदन में पार्टी और प्रदेश की आवाज बनेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया.
श्री नड्डा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने एक सामान्य कार्यकर्ता को अवसर देकर पार्टी ने बड़ा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण के सहयोग से पार्टी एवम सदन दोनो की जिम्मेवारियों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो एवं सभी विधायकों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. ज्ञात हो कि श्री प्रकाश 25 फरवरी, 2020 को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने थे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने फोन करके दीपक प्रकाश को उनकी जीत पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी. शुभकानाएं देने वालों में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोश्वामी, डॉ रवींद्र राय, आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय व अन्य शामिल थे.
Also Read: Rajya Sabha Election Result 2020 : शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश जीते, भाजपा उम्मीदवार को मिले सबसे ज्यादा 31 वोट
राज्यसभा चुनाव परिणाम आने के बाद दीपक प्रकाश को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि इस परिणाम के बाद हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. लोकतंत्र में राजनीतिक मर्यादाएं भी होती हैं. कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन और सरकार में शामिल रहते हुए भी इसका ख्याल नहीं रखा. पर्याप्त संख्या बल के बावजूद कांग्रेस ने गुरुजी को चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. यह उनका राजनीतिक अपमान है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की गांठें कमजोर हुईं हैं. कहा कि गठबंधन में धोखा देना कांग्रेस की नीयत है.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह ने दीपक प्रकाश को उनकी जीत पर बधाई दी है. कहा कि सर्वाधिक मतों से जीतकर श्री प्रकाश ने इतिहास रचा है. आंकड़ों के गणित में महागठबंधन जीतकर भी हारा है. इससे एनडीए गठबंधन मजबूत हुआ है. श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की दृष्टि से जो जिम्मेवारी दी थी, उसमें सबके सहयोग से मिली सफलता के लिए आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो सहित सभी विधायकगण का आभार प्रकट किया.
भाजपा विधायक दल के नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दीपक प्रकाश की जीत पर बधाई दी है. कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. कांग्रेस पार्टी के इशारे पर राज्यसभा चुनाव में हेमंत सरकार से सत्ता का पूरा दुरुपयोग किया. विधायकों को डराया-धमकाया गया. योग केंद्र में भी परेशान करने की कोशिश की गयी, परंतु सत्ता पक्ष ने जितना परेशान किया, एनडीए गठबंधन उतना मजबूत होता गया.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दीपक प्रकाश को बधाई देते हुए कहा कि वह परिश्रमी और अनुभवी व्यक्तित्व के धनी हैं. इनके माध्यम से झारखंड की आवाज उच्च सदन में गूंजेगी, जिसका बड़ा लाभ प्रदेश को मिलेगा. राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान श्री मुंडा झारखंड विधानसभा परिसर में मौजूद थे.
प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दीपक प्रकाश की जीत पार्टी के असंख्य कार्यताओं की जीत है. श्री प्रकाश के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा और एनडीए गठबंधन और मजबूत होगा. उन्होंने श्री प्रकाश को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक सामाजिक जीवन से जुड़े श्री प्रकाश के पास लंबा अनुभव है. इन्होंने श्री प्रकाश के स्वस्थ एवम यशस्वी जीवन की मंगल कामना की.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी दीपक प्रकाश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि ऐतिहासिक मत प्राप्त कर राज्यसभा चुनाव में विजयी होने पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हार्दिक बधाई. साथ ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को यह अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद.
Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश दोनों को दिया वोट
श्री प्रकाश को बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा हेमलाल मुर्मू, विद्युत वरण महतो, सत्येंद्र तिवारी, प्रिया सिंह पटेल, समीर उरांव, प्रणव वर्मा, महामंत्री सांसद सुनील सिंह, विधायक अनंत ओझा, मंत्री सुबोध गुड्डू, जेबी तुबिद, राजेश शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, मिस्फीका हसन, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, तारिक इमरान, अमित सिंह, ज्योतिरीश्वर सिंह,आरती सिंह, नीरज पासवान, सोना खान, रामकुमार पाहन व अन्य शामिल हैं.
Posted By : Mithilesh Jha