22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-16: बीएमडब्लयू समय से पहले सेवानिवृत्ति के जरिये छह हजार नौकरियां समाप्त करेगी

वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू कोरोना वायरस महामारी के कारण मांग में आयी गिरावट को समायोजित करने के लिये छह हजार नौकरियां समाप्त करने वाली है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.

फ्रैंकफर्ट : वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू कोरोना वायरस महामारी के कारण मांग में आयी गिरावट को समायोजित करने के लिये छह हजार नौकरियां समाप्त करने वाली है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.

कंपनी ने कहा कि वाहन उद्योग महामारी के कारण मांग में गिरावट की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में वह समय से पहले सेवानिवृत्ति तथा टर्नओवर के जरिये छह हजार नौकरियां समाप्त करेगी. कंपनी ने कहा कि इन उपायों पर कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ उसकी सहमति बन गयी है.

Also Read: कैसा रहा कपड़े और जूते की दुकान खुलने का पहला दिन, कितना है सुरक्षित

इन उपायों में सेवानिवृत्ति के समीप पहुंच चुके कर्मचारियों को मुआवजे का भुगतान कर समय से पहले सेवानिवृत्त करना शामिल है. इसके अलावा युवा लोगों को आगे की पूर्णकालिक उच्च शिक्षा के लिये वित्तीय समर्थन प्रदान करना तथा शिक्षा पूरी होने के बाद रोजगार की गारंटी मुहैया कराना भी शामिल है.

बीएमडब्ल्यू में दुनिया भर में 1,26,000 लोग काम करते हैं. उल्लेखनीय है कि वायरस के प्रकोप के कारण तेज आर्थिक मंदी के बीच यूरोप और अन्य वैश्विक बाजारों में नयी कारों की मांग में कमी आयी है

Posted By – pankaj kumar pathak

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें