जमशेदपुर : बैंक अधिकारी बनकर फोन से एटीएम कार्ड का नंबर लेकर अलग-अलग लोगों के खाते से 68.22 लाख रुपये की निकासी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें हजारीबाग निवासी चंदन कुमार और पवन कुमार दो भाई शामिल हैं. दोनों के पास से एक लाख रुपये, लैपटॉप, पॉश मशीन और अवैध निकासी के लिए प्रयोग किये गये मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने 9,74,000 रुपये बैंक एकाउंट में फ्रिज कर दिया है. गोलमुरी निवासी अजय ओझा के बैंक खाता से 62,500 रुपये की ठगी करने में भी दोनों शामिल थे. यही बात दोनों भाई ने स्वीकार की है. दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि पिछले दो साल में उन लोगों ने 68.22 लाख रुपये की निकासी की है.
साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने बताया कि अक्तूबर 2017 में अजय ओझा के फोन पर बैंक अधिकारी बन कर फोन किया गया था. आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक के नाम पर जानकारी लेकर खाता से 62,500 रुपये उड़ा लिये गये थे. यह मामला साइबर थाने में दर्ज था. पुलिस के अनुसार चंदन दिल्ली में रहकर ही साइबर क्राइम को अंजाम देता था. दोनों मिलकर 200 से अधिक लोगों से ठगी कर चुक हैं. चंदन को जमशेदपुर से ही पकड़ा गया था. पूछताछ के बाद उसके भाई को पकड़ा गया.
Post by : Pritish Sahay