राजधानी पटना सहित सूबे में मानसून सक्रिय है. इससे आसमान में बादल छाये रहे. गुरुवार को शाम चार बजे के करीब थोड़े देर के लिए झमाझम बारिश शुरू हुई. हालांकि, ज्यादा देर बारिश नहीं होने से सिर्फ 2.1 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गयी. वहीं देर रात लगातार हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी राहत मिली. बिहार में जून माह में अब तक सामान्य से 102 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. आइएमडी पटना के मुताबिक बुधवार को पूरे बिहार में मानसून पहुंच चुका है. मानसून तकरीबन समूचे बिहार में छा चुका है.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना है. बारिश से अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि सूबे में मानसून सक्रिय है. राजधानी व आसपास के इलाके में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है. हालांकि, तेज बारिश नहीं होगी.
पटना में गुरुवार को करीब आठ मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं पूरे सूबे में औसतन 115 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से करीब सौ फीसदी अधिक है. आइएमडी पटना के मुताबिक शुक्रवार को पूर्णिया, भागलपुर, बांका और जमुई में अच्छी बारिश के आसार हैं. इन जिलों में कुछ स्थानों में भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. बिहार में गुरुवार को सर्वाधिक बारिश औरंगाबाद में 70 मिलीमीटर, हथुआ में 50 मिलीमीटर, बसुआ, श्रीपालपुर में 40-40 मिलीमीटर, ठाकुरगंज, पल्मेरिगंज, रामनगर, देओ, सुपौल, तैयबपुर, गौराहा और मधेपुरा में 30-30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है. पूर्णिया में करीब 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पूरे प्रदेश में हो रही बारिश के चलते उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. पटना में तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे, गया में सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर ओर पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से चार-चार डिग्री कम रहा. हालांकि पटना, गया और भागलपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा.