16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से घर-घर जाकर स्वास्थकर्मी खोजेंगे सर्दी खांसी-बुखार के मरीज

बोकारो को कोरोना संक्रमण का कम्यूनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति तैयार की है. इसके लिए 10 टीम बनायी गयी है

बोकारो : बोकारो को कोरोना संक्रमण का कम्यूनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति तैयार की है. इसके लिए 10 टीम बनायी गयी है. टीम में एक सहिया, एक एएनएम, एक कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, एक लैब तकनीशियन व एक चिकित्सक शामिल होंगे. शनिवार से जिला में घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही संदिग्ध का स्वाब सैंपल लेंगे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सहिया घर-घर जाकर बाहर से आने वालों से मिलेगी.

सर्दी-खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर व मधुमेह से ग्रसित लोगों की पहचान करेगी. मिलने वालों की हिस्ट्री सहित डाटा तैयार करेगी. डाटा के आधार पर एएनएम व सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) उन घरों में जायेंगे. बीमार लोगों की पहचान करेंगे. एएनएम द्वारा तैयार डाटा को सिविल सर्जन कार्यालय भेजा जायेगा. सीएस डॉ एके पाठक समीक्षा करेंगे.

प्रथम स्टेज में स्थानीय स्तर पर होगी जांच : जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह व जिला महामारी विशेषज्ञ पवन श्रीवास्तव के निर्देश पर लैब तकनीशियन सर्दी-खांसी, बुखार, मधुमेह व ब्लड प्रेशर से प्रभावित लोगों का स्वाब सैंपल कलेक्शन करेंगे. प्रथम स्टेज में संदिग्ध स्वाब की जांच स्थानीय स्तर पर टू-नेट मशीन से होगी. संदिग्ध की स्वाब रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर धनबाद के पीएमसीएच कोरोना लैब से पुन: स्वाब जांच करायी जायेगी.

जिला स्तर पर 10 टीम बनायी गयी है. टीम का काम सर्दी-खांसी, बुखार बीपी व शुगर के मरीजों को खोजना होगा. साथ ही ट्रैवल हिस्ट्री जानेंगे. संदिग्ध होने पर तुरंत स्वाब सैंपल लेकर जांच करायी जायेगी. कम्यूनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. सभी का सहयोग जरूरी है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें