14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China Face-Off: चाइनीज प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट से Xiaomi, Vivo, OPPO को लगेगा झटका, Micromax, Lava, Intex, Karbonn के लौटेंगे अच्छे दिन

Micromax, Karbonn Mobile, Jio Lyf, Lava, Xiaomi, Vivo, OPPO, Indian Mobile Manufacturer, india china standoff, india china clash, india china news, india china trade, india china trade war, india china tension, india china border dispute, india china border conflict : प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi की Vocal for Local और आत्मनिर्भर भारत की अपील, कोरोना वायरस और मौजूदा भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भारत में चीन और चीनी उत्पादों को लेकर उमड़े जनाक्रोश से स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनियों को फायदा हो सकता है.

India China StandOff, Clash, News, Trade War, Smartphone Battle : भारत के मोबाइल बाजार में Micromax, Lava, Intex, Karbonn जैसे ब्रांड्स की साल 2014 तक धूम थी. आलम यह था कि लोग Samsung, Nokia, Apple के साथ , Lava, Intex, Karbonn के स्मार्टफोन्स भी खरीद रहे थे.

लेकिन इसके बाद स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनियों ने भारतीय बाजार में एंट्री की. Xiaomi, Vivo, OPPO जैसी कंपनियों ने भारतीय बाजार में सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च करके Micromax, Lava, Intex, Karbonn जैसी भारतीय कंपनियों के लिए चुनौती खड़ी कर दी.

धीरे-धीरे भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों का बाजार चौपट हो गया. इन कंपनियों का भारतीय बाजार में मार्केट शेयर लगातार गिरता रहा और इनमें से कई कंपनियां बंद होने के कगार पर पहुंच गयीं. लेकिन अब एक बार फिर से Micromax, Lava और Karbonn ने वापसी की उम्मीद जगायी है.

Also Read: CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट

प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi की Vocal for Local और आत्मनिर्भर भारत की अपील, कोरोना वायरस और मौजूदा भारत-चीन सीमा विवाद (india china tension, india china border dispute, india china border conflict) को लेकर भारत में चीन और चीनी उत्पादों को लेकर उमड़े जनाक्रोश से स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनियों को फायदा हो सकता है.

दरअसल, Micromax ने पिछले दिनों अपने ट्विटर हैंडल से वापसी करने की बात कही है. इसके अलावा, Karbonn और Lava के बजट स्मार्टफोन्स की भारत में जल्द होनेवाली लॉन्चिंग को लेकर भी खबरें सामने आ रहीं हैं.

पिछले कई महीनों से चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बात चल रही है. सोशल मीडिया पर चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बातें सामने आ रहीं हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि TikTok जैसे ऐप्स की रेटिंग में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.

Also Read: Coronavirus का आतंक : स्मार्टफोन की बिक्री 38% गिरी; Samsung Oppo Vivo के प्लांट भारत में बंद, महंगे होंगे हैंडसेट्स

ऐसे में Micromax, Lava और Karbonn सरीखी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के पास Xiaomi, Vivo, OPPO आदि से टक्कर लेने और बाजार में दोबारा अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका है.

पहले यह जानने की जरूरत होगी कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजारों में तीन तरह से अपने स्मार्टफोन्स पहुंचा रहीं हैं.

  • चीनी कंपनियां चीन में स्मार्टफोन्स असेंबल कर उसे भारतीय बाजार में एक्सपोर्ट करके बेच रहीं हैं.

  • चीन से पार्ट्स मंगवाकर कुछ चीनी कंपनियां उसे भारत के असेंबलिंग प्लांट में असेंबल करके मेक फॉर इंडिया के तहत बाजार में उपलब्ध करा रहीं हैं.

  • इसके अलावा, कुछ चीनी कंपनियां भारत में ही R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) सेंटर के जरिये अपने प्रोडक्ट्स डिजाइन करती हैं, पार्ट्स बनवातीं हैं और फिर उन्हें भारत में भी बेचने के साथ ही एक्सपोर्ट भी करतीं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OPPO, OnePlus जैसी कंपनियों ने भारत में ही अपने R&D सेंटर बना लिये हैं और अपने स्मार्टफोन्स को भारत में ही डिजाइन करती और बेचती हैं.

​हालांकि, भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां को भी ज्यादातर रॉ मैटेरियल्स के लिए चीन पर निर्भर रहना होगा. लेकिन, इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन और असेंबल किये जाएंगे. इन कंपनियों में Micromax, Karbonn Mobile और Lava के अलावा, Videocon, Spice Mobile, Onida Mobile, iBall, Intex, Xolo, Celkon Mobiles और Jio LYF जैसी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैं, जिनके पास भारत और चीन के मौजूदा तनाव के बाद भड़के जनाक्रोश के बीच एक बार फिर से वापसी करने का सुनहरा मौका है.

Also Read: Coronavirus के खतरे के बीच अपने Smartphone को ऐसे करें Sanitize

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें