18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 से अब तक 12,237 की मौत, 2.8 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी हुई मरनेवालों की संख्या

coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19 record new cases) के रिकॉर्ड 12,881 मामले आने के साथ ही संक्रमितों (Corona infected) की कुल संख्या 3,66,946 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 334 और लोगों की मौत के (Total corona death) साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 1,60,384 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,94,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 52.95 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 12,881 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,946 पर पहुंच गई है. साथ ही 334 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 18 जून तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 1,76,411 की वृद्धि हुई। कोविड-19 के मामलों में शीर्ष 10 राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. देश में बुधवार को संक्रमण से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत हुई. राज्यों द्वारा आंकड़ों का मिलान करने के बाद यह संख्या सामने आई. पिछले दो दिनों में भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 2.8 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 1,60,384 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,94,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 52.95 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. जिन 334 लोगों की मौत हुई है उनमें से 114 की महाराष्ट्र, 67 की दिल्ली, 48 की तमिलनाडु, 27 की गुजरात, 18 की उत्तर प्रदेश, 12 की हरियाणा, 11 की पश्चिम बंगाल, आठ की कर्नाटक, छह-छह लोगों की पंजाब और मध्य प्रदेश, पांच की राजस्थान, तीन की बिहार, दो-दो लोगों की जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश में मौत हुई है.

एजेंसी भाषा के मुताबिक छत्तीसगढ़, झारखंड, पुडुचेरी, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित चौथा देश है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार कोविड-19 से मौत के मामले में भारत आठवें नंबर पर है. अब तक हुई कुल 12,237 लोगों की मौत में से सबसे अधिक 5,651 लोगों ने महाराष्ट्र, 1,904 लोगों ने दिल्ली, 1,560 लोगों ने गुजरात, 576 ने तमिलनाडु, 506 ने पश्चिम बंगाल, 482 ने मध्य प्रदेश, 435 ने उत्तर प्रदेश, 313 ने राजस्थान और 192 लोगों ने तेलंगाना में जान गंवाई. हरियाणा में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 130 हो गई है. कर्नाटक में 102, आंध्र प्रदेश में 90, पंजाब में 78, जम्मू कश्मीर में 65, बिहार में 44, उत्तराखंड में 26, केरल में 20 और ओडिशा में 11 लोगों ने जान गंवाई.

झारखंड और छत्तीसगढ़ में 10-10 लोगों की मौत हुई जबकि असम और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पुडुचेरी में सात लोगों ने जान गंवाई जबकि छत्तीसगढ़ में छह, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक शख्स ने जान गंवाई. मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सबसे अधिक 1,16,752 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 50,193, दिल्ली में 47,102, गुजरात में 25,093, उत्तर प्रदेश में 14,598, राजस्थान में 13,542 और पश्चिम बंगाल में 12,300 लोग संक्रमित पाए गए. मध्य प्रदेश में 11,244, हरियाणा में 8,832, कर्नाटक में 7,734, आंध्र प्रदेश में 7,071 और बिहार में 6,942 लोग संक्रमण की चपेट में आए.

उत्तराखंड में कुल 2,023 लोग संक्रमित पाए गए हैं। झारखंड में 1,895, छत्तीसगढ़ में 1,864, त्रिपुरा में 1,135, लद्दाख में 687, गोवा में 656, हिमाचल प्रदेश में 569 और मणिपुर में 552 मरीज सामने आए. चंडीगढ़ में कोविड-19 के 368, पुडुचेरी में 245, नगालैंड में 193, मिजोरम में 121, अरुणाचल प्रदेश में 99, सिक्किम में 70, दादर और नागर हवेली तथा दमन और दीव में 57-57 मामले सामने आए. मेघालय तथा अंडमान और निकोबार द्वीप में अब तक संक्रमण के 44-44 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।” साथ ही 8,703 मामले राज्यों को सौंपे जा रहे हैं.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें