रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर बुधवार को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई. इसमें महागठबंधन के प्रत्याशी शिबू सोरेन व शहजादा अनवर की जीत को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद के विधायक शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है. निश्चित रूप से चुनाव महागठबंधन के पक्ष में होगा. भाजपा विधायकों को सरला बिरला स्कूल में लॉकडाउन किये जाने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि जिनके मन में चोर है, उन्हें हमेशा डर रहता है.
श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को भाजपा ने नयी परिभाषा देने का काम किया है. यह किसी से छिपा नहीं है. भाजपा के कार्यकाल में कैसे चुनाव हुए थे, यह किसी से छिपा नहीं है. आज विधायकों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है. लोकतांत्रिक परंपरा में बाधा पहुंचायी जा रही है. संख्या बल नहीं होने के बावजूद भी भाजपा चुनाव लड़ रही है. आज हमारे पास झामुमो, कांग्रेस एनसीपी, राजद, वामदल का समर्थन है.
अभी समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत चल रही है. आज जो भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़कर जीते थे, भाजपा उन पर डाले डोरे डालने का काम कर रही है. सुदेश महतो के समर्थन पर पूछे गये सवाल पर श्री सोरेन ने कहा : उन्होंने क्या कहा, मुझे नहीं मालूम. समय बीतने दीजिए, कई नयी चीजें देखने को मिलेगी. बैठक में कांग्रेस के पर्यवेक्षक पीएल पुनिया, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, शहजादा अनवर समेत झामुमो व कांग्रेस के विधायक मौजूद थे.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है. दीपक प्रकाश सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतेंगे. एनडीए के पास जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल है़ इसके साथ ही दूसरे विधायकों ने समर्थन की घोषणा की है. श्री माथुर बुधवार को पार्टी विधायकों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक सजग होकर वोटिंग करें. यूपीए को शिकस्त दें. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है़ जोड़-तोड़ व खरीद-फरोख्त की राजनीति करती है. ऐसी राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है़ कांग्रेस गठबंधन का सम्मान भी करना नहीं जानती है़ विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने वोटिंग की वैधानिक प्रक्रिया की जानकारी दी़
विधायकों को सोशल डिस्टैंसिंग के साथ वोट देने को कहा है. सरला बिरला सभागार में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद सुनील सिंह, आजसू नेता सुदेश कुमार महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद थे़
अमित के आने से कैंप में खुशी, मजबूत हुए दीपक : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय विधायकों के दोनों वोट अपने पाले में कर लिये है़ं निर्दलीय सरयू राय ने पहले ही दीपक प्रकाश के पक्ष में वोट देने की घोषणा कर दी है़ वहीं बुधवार को निर्दलीय अमित यादव भी सरला बिरला भाजपा के कैंप में पहुंच गये़ श्री यादव के पहुंचने के बाद भाजपा खेमे में खुशी थी़ भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश मजबूत हुए है़ं 30 वोट की जुगाड़ को लेकर भाजपा खेमा आश्वस्त दिखा.