रांची : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने ग्रामीण विकास की योजनाओं को समय से करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सारे उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा कर कहा है कि सारे डीडीसी मासिक और साप्ताहिक लक्ष्य तय करके योजनाओं का क्रियान्वयन करें. उन्होंने ‘पानी रोको पौधा रोपो योजना’ का जिक्र किया. साथ ही कहा कि इस योजना का सफल क्रियान्वयन होना चाहिए.
मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में सरकार ने नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की शुरुआत की है. मुख्य सचिव ने अफसरों को बताया कि इन योजनाओं से गांव में बड़ी संख्या में आजीविका का सृजन हो सकेगा. इसके साथ ही जल संरक्षण के बेहतर कार्य हो सकेंगे.
उन्होंने अफसरों से कहा कि नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत हर पंचायत में इस साल 200 एकड़ जमीन में मेड़बंदी का कार्य किया जाना है. हर पंचायत में एक नाला या नदी का पुनर्जीवन करना है. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत करीब 20,000 एकड़ भूमि पर पौधारोपण कार्य किया जाना है. प्रत्येक पंचायत में अगले पांच वर्षों के दौरान एक खेल मैदान तैयार करना है. ऐसे में इन योजनाओं को प्राथमिकता से लेकर काम करने का निर्देश दिया गया है.
Posted by : Pritish Sahay