कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राज्य में पिछले 24 घंटे में 505 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 6,533 मरीज ठीक हो चुके हैं. यह अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल में उछाल मारते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच एक बड़ी खुशखबरी भी है. मरीजों के ठीक होने की रफ्तार यानी रिकवरी रेट बढ़ी है. अब यहां रिकवरी रेट 50.61 प्रतिशत से बढ़ कर 53.11 फीसदी पर पहुंच गया है, जो बहेतर संकेत है. बुधवार (17 जून, 2020) को राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 391 लोग संक्रिमत भी हुए हैं. पिछले 3 दिनों से 1,213 मामले सामने आ चुके हैं. यहां सोमवार (15 जून, 2020) को 407, मंगलवार (16 जून, 2020) को 415 एवं बुधवार (17 जून, 2020) को 391 लोग संक्रमित हुए, जबकि इन तीन दिनों में 31 लोगों की मौत भी हुई है.
राज्य में अब तक 12,300 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक बंगाल में 506 लोगें की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 5,515 से घट कर 5,261 हो गयी है. यानी स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या संक्रमित रोगियों से अधिक हो गयी है.
Also Read: Galwan Valley, LAC : बंगाल के 2 शहीद जवानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देगी ममता सरकार
ज्ञात हो कि मंगलवार (16 जून, 2020) को भी नये मरीजों की तुलना में अधिक लोग स्वस्थ हुए थे. मंगलवार (16 जून, 2020) को 415 लोग स्वस्थ हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 9,222 नमूने जांचे गये हैं. अब तक कुल 3,60,976 सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें से 3.41 फीसदी लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. अब 11,434 कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि 1,48,209 होम कोरेंटिन में हैं.
महानगर में सबसे अधिक 143 लोग संक्रमित
महामारी राज्य के सभी 23 जिलों में फैल चुका है, लेकिन संक्रमण के मामले में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है. महानगर में पिछले 24 घंटे में 143 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि गत 24 घंटे में राज्य में मारे गये 11 लोगों में 7 कोलकाता के रहने वाले थे. यानी कोलकाता में एक दिन में 7 लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में अब तक 4,089 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर में अब कोरोना के 2,183 सक्रिय मामले हैं. एक दिन में 50 लोग ठीक हुए है. कोलकाता में अब तक 1,598 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
दूसरे स्थान पर हावड़ा व तीसरे पर उत्तर 24 परगना
कोरोना के मामले में दूसरे स्थान पर हावड़ा जिला है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नये मामले सामने आये हैं. जिले में अब तक 1,870 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि एक दिन में 263 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, अब तक 61 लोगों की मौत हुई है. अब जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 555 हैं.
वहीं, लंबे समय से उत्तर 24 परगना जिला तीसरे स्थान पर बना हुआ है. जिले में पिछले 24 घंटे में 46 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1,735 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, 77 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 736 है. वहीं, हुगली जिले में अब तक 731 एवं दक्षिण 24 परगना जिले में 497 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हुगली में अब तक 15 एवं 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई मौत
बुलेटिन के अनुसार, गत 24 घंटे में कोलकाता में सबसे अधिक 7, हावड़ा में 1, हुगली में 1, नदिया जिले में 1 एवं पूर्व मिदनापुर जिले में व्यक्ति की मौत हुई है.