21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 Seater Hector Plus जुलाई में होगी लॉन्च, MG Motor ने शुरू किया प्रोडक्शन

MG Hector Plus India Launch, Mg Hector Plus, Mg Hector, Hector Plus Launch Details, Hector Plus, 7 Seater Hector Plus : MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने अपने गुजरात के हलोल प्लांट में हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी की योजना इसे जुलाई में भारतीय बाजार में उतारने की है. यह भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश होगी.

MG Hector Plus SUV, Launch, Price, Bookings: MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने अपने गुजरात के हलोल प्लांट में हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी की योजना इसे जुलाई में भारतीय बाजार में उतारने की है. यह भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश होगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में दर्शाया गया था. कंपनी इसकी बिक्री जुलाई से शुरू करेगी. यह कंपनी के पूर्ववर्ती हेक्टर मॉडल से अलग होगा. इसमें कंपनी ने बीच में ‘कैप्टन सीट’ दी है. साथ ही कार में पीछे की तरफ भी सीट हैं ताकि पारिवारिक जरूरतों को पूरा किया जा सके.

इसके अलावा, हेडलैंप, आगे और पीछे के बंपर समेत कई अन्य फीचर में बदलाव किया गया है. कंपनी के मुख्य संयंत्र अधिकारी मनीष मानेक ने कहा कि हेक्टर प्लस को पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Also Read: Hyundai Creta vs Kia Seltos: कीमत और फीचर्स के मामले में जानें कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट

बता दें कि MG Hector Plus 5-सीट वाली Hector एसयूवी का 6/7-सीटर वर्जन है. मार्केट में इसकी टक्कर Toyota Innova, Mahindra XUV500 और Tata Gravitas जैसी एसयूवी से होगी.

एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इसे गुजरात के हलोल में स्थित कंपनी के प्लांट में बनाया जा रहा है. हेक्टर प्लस की कीमत 5-सीटर हेक्टर से लगभग 1 लाख रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है.

Also Read: 2020 Kia Seltos SUV: 10 नयी खूबियों के साथ नये अवतार में आयी 10 लाख रुपये से सस्ती किआ सेल्टॉस

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें