23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद यादव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- संकट काल में क्‍यों विफल रहती है सरकार, ऐसी स्थिति पैदा होने के कारण देश के सामने रखें PM

पटना : पूर्व सांसद सह देश के कद्दावर नेता शरद यादव ने गलवान घाटी चीन और भारत के बीच हिंसक को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार देते हुए देश के शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने कहा है कि चीन और भारत के बीच हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर और जेसीओ समेत 20 सैनिक शहीद हो गये हैं. बहुत ही अफसोसजनक और दुखद खबर है. चीन के लगभग 43 सैनिकों के हताहत होने का अनुमान है. इसमें कुछ मारे गये हैं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. भारत-चीन सीमा पर ऐसा 45 वर्ष के बाद हुआ, इसके कारण जानने की जरूरत है.

पटना : पूर्व सांसद सह देश के कद्दावर नेता शरद यादव ने गलवान घाटी चीन और भारत के बीच हिंसक को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार देते हुए देश के शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने कहा है कि चीन और भारत के बीच हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर और जेसीओ समेत 20 सैनिक शहीद हो गये हैं. बहुत ही अफसोसजनक और दुखद खबर है. चीन के लगभग 43 सैनिकों के हताहत होने का अनुमान है. इसमें कुछ मारे गये हैं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. भारत-चीन सीमा पर ऐसा 45 वर्ष के बाद हुआ, इसके कारण जानने की जरूरत है.

Also Read: भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद कोसी के लाल कुंदन के पिता बोले- बेटा शहीद हुआ है, दो पोता है, उसे सेना में भेजेंगे

शरद यादव ने कहा कि भारत और चीन के बीच पिछले महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ था. भारत के प्रधानमंत्री स्तर पर ही चीन के प्रेसिडेंट से बातचीत करके इसको सुलझा लेना चाहिए था. आज ऐसा मौका नहीं है कि सरकार की खामियां बतायी जाये, मगर समझ में नहीं आ रहा है कि यह सरकार हर मोर्चे पर चाहे वह कोरोना संकट हो या इनका कोई और निर्णय हो विफल क्यों हो रही है. हालांकि, उन्‍होंने ये भी कहा कि आज देश में सभी दलों को इकट्ठा होकर समस्याओं सुलझाने का काम करना चाहिए, क्योंकि समस्याएं बढ़ती चली जा रही हैं. प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित करना चाहिए और ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई देश के सामने सच्चाई रखनी चाहिए.

Also Read: Sushant Singh Suicide Case: सलमान खान, एकता कपूर समेत आठ फिल्मकारों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज

शरद यादव के अनुसार, चीन भारत के साथ इतना व्यापार करता है, उसको ऐसी स्थिति पैदा करने से बचना चाहिए था. कोई भी मामला बातचीत से हल कर लेना चाहिए था. भारत और चीनी सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हिंसक झड़प को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि 15 जून को चीन की ओर से स्थिति बदलने के प्रयास के परिणामस्वरूप ऐसा हुआ. इसमें दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है. दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान हुई है. मैं बहुत दुखी हूं कि 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू और जेसीओ कुंदन कुमार समेत 20 सैनिक गलवान घाटी इलाके में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए, जैसा कि भारतीय सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. बिहार बटालियन का हमेशा से प्रेरणादायक इतिहास रहा है, जिसने कई विपरीत परिस्थतियों में भी अपने करतब दिखाये हैं.

Also Read: बिहार में कोरोना संक्रमण के 79 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 6889, अब तक 39 लोगों की COVID-19 से मौत

उन्‍होंने कहा कि मैं संतोष बाबू जोकि तेलंगाना के मूल निवासी हैं और कुंदन कुमार जो झारखंड के मूल निवासी सहित सभी शहीद सैनिकों के परिजनों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. संतोष बाबू और इनके सैनिकों की शहादत हुई है. उनके उत्साह और देश की सेवा में अपनी जान न्योछावर करना कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें