Indian railways, rrb ntpc, railway group D, indian railways news, Sarkari naukri, railway recruitment, railway me naukri कोरोना महामारी संकट और लॉकडाउन के कारण भारतीय रेलवे की कई स्तरों पर थमी हुई भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी और ग्रूप डी अभ्यर्थियों को खुशखबरी देने वाला है. परीक्षा कराने के लिए केंद्रों को चिन्हित करने का काम शुरु कर दिया गया है. जैसे जैसे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है वैसे ही परीक्षा की तैयारियों में भी तेजी आती जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड सबसे पहले आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में जुटा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे में 35,200 पद नॉन टेक्निकल पापुलर कटेगरी (एनटीपीसी) के हैं, जिनके लिए कुल 1.60 करोड़ आवेदन पहुंचे हैं. इन पदों की भर्तियों का विज्ञापन वर्ष 2018 में निकला था. तीन सालों में पूरी होने वाली ऐसी भर्तियों की मैराथन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे आवेदनों की जांच करना ही अपने आप में बड़ा काम था, जो पूरा कर लिया गया है. आवेदनों की जांच का का सारा काम कंप्यूटर आधारित था.
Also Read: कैबिनेट बैठक में बिहार के 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की राशि जारी, इन पदों पर होगी अब नई नियुक्ति…
परीक्षा की राह की सबसे बड़ी चुनौती लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन करना है. भारतीय रेलवे बोर्ड के मुताबिक, कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार आने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ेगी. परीक्षा केंद्रों का चयन अप्रैल में ही होना था , लेकिन कोविड-19 संकट के कारण नहीं हो सका. 1.60 करोड़ आवेदकों को परीक्षा के लिए एक साथ बाहर निकालना बड़ी सरकार के लिए चुनौती है. लेकिन तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. एनटीपीसी की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बहुत बड़ी चुनौती है.
अप्रेल में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई के एक नोटिस में सामने आया था कि आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम को आयोजित करने में अभी और देर होगी. अब रेलवे की ओर आयी इस खबर के बाद अभ्यर्थियों को अपनी पढाई की भी तैयारी करनी है क्योंकि आरआरबी के पिछले पैटर्न को देखें तो आरआरबी एग्जाम से चार पांच दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी करता है.
हाल ही में भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया था कि असिस्टेंट कोच पायलट (एएलपी) और टेक्निकल के कुल 46,371 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इसके लिए 46 लाख आवेदन आए थे. इसमें भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी हुई और चरणबद्ध तरीके से चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र जारी भी किए जा रहे हैं. अगले वर्षों में होने वाली रिक्तियों के हिसाब से नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं.
Posted By: Utpal kant