अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की इस सवाल का जवाब जानने के लिए मुंबई पुलिस लगातार एक्टर के करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के पिता के के सिंह और दो बहनों समेत नौ लोगों के बयान दर्ज किये हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस 2 मैनेजर का बयान दर्ज कर चुकी है.
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वजह अभी भी गुत्थी बनी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनेजर ने बताया कि अक्टूबर से जनवरी के बीच वह सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में नहीं थे. उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेता ऑफिस और घर में फर्क नहीं रखते थे. वह टीम के साथ ही रहते थे. उन्होंने मैनेजर को अक्टूबर से जनवरी के बीच घर भेज दिया था.
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अभिनेता के अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार को परिजनों के दिल्ली रवाना होने से पहले बयान दर्ज किये गये. अधिकारी के अनुसार के के सिंह ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि परिवार के सदस्यों को सुशांत के डिप्रेशनके कारणों की जानकारी नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पुलिस से कहा कि उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को सुशांत के अवसाद के कारणों के बारे में नहीं पता. अधिकारी के अनुसार पुलिस को अपने बयान में बताया कि परिवार के सदस्यों को सुशांत के अवसाद के कारणों की जानकारी नहीं है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने अभी तक सुशांत के रसोइये, एक कर्मचारी और प्रबंधकों समेत नौ लोगों के बयान दर्ज किये हैं.” पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या सुशांत किसी पेशेवर खेमेबाजी की वजह से तो डिप्रेशन में नहीं थे. इस बीच पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है कि सुशांत सिंह राजपूत ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके करीबी लोगों से बातचीत कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि अभिनेता की माली हालत और कारोबारी लेनदेन का भी पता लगाया जा रहा है.
Posted By: Budhmani Minj