23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरिहरगंज (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला में स्थित हरिहरगंज शहर के न्यू सब्जी बाजार बैद्य विगहा मोड़ पर मंगलवार (16 जून, 2020) की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान हरिहरगंज से सटे बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी अरविंद ठाकुर (25) के रूप में हुई है. अरविंद एक निजी होलसेल दुकान का सेल्समैन था.

हरिहरगंज (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला में स्थित हरिहरगंज शहर के न्यू सब्जी बाजार बैद्य विगहा मोड़ पर मंगलवार (16 जून, 2020) की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान हरिहरगंज से सटे बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी अरविंद ठाकुर (25) के रूप में हुई है. अरविंद एक निजी होलसेल दुकान का सेल्समैन था.

घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मौके पर छतरपुर के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच भेज दिया गया है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक हरिहरगंज में ही एक निजी होलसेल दुकान में काम करता था. छानबीन के बाद एसडीपीओ ने बताया कि अरबिंद ठाकुर की हत्या हरिहरगंज के बैद्य विगहा में गोली मार कर की गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसने हरिहरगंज बाजार में एक जगह अपने दोस्तों के साथ शराब पी.

Also Read: झारखंड : मनातू के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, जंगल में भागे उग्रवादी

पुलिस ने बताया कि शराब पीने के क्रम में अरविंद का उसके दोस्तों से विवाद हुआ. उसके दोस्तों को चिह्नित किया गया है. जानकारी मिली है कि शराब पीने के बाद अरविंद वहां से एक साथी के साथ निकल गया. घटना के संबध में सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. प्रारंभिक जानकारी में अहम सुराग मिले हैं. शीघ्र ही कांड का उद्भेदन कर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 10 बजे आसपास दो तेज आवाज हुई. सुबह में हरिहरगंज न्यू सब्जी मंडी के समीप बैद्य विगहा में एक युवक की लाश देखी गयी. युवक की पहचान ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद कुमार ठाकुर अक्सर उनके इलाके में अपने दोस्तों के पास आया-जाया करता था.

मृतक के पिता सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी कि दिन भर सेल करने के बाद अरविंद ठाकुर घर लौट जाता था. लेकिन, कल रात नहीं आया. घटनास्थल पर मृतक अरविंद के पैंट के पॉकेट से केवल एक मास्क और मोटरसाइकिल की चाबी मिली है. उसका मोबाइल, सोने का लॉकेट और बिक्री का हिसाब रखने वाली डायरी गायब है.

घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर श्रवण कुमार के घर के आगे खड़ी उसकी मोटरसाइकिल मिली है. घटनास्थल पर पड़े अरविंद ठाकुर के शव को देखने से ऐसा लगता है कि उसे काफी नजदीक के सटाकर गोली मारी गयी है. गोली मारने से पहले उसे जमीन पर पटका गया होगा. गोली बायीं तरफ उसके सीने में मारी गयी है. गोली उसके सीने को छेदते हुए जमीन में गड़ गयी.

Also Read: छतरपुर में बिना मास्क व हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानदार को नोटिस

पुलिस ने शव हटाकर नुकीले सामान से 315 बोर की गोली का खोखा बरामद किया. बताया गया है कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर युवक को गोली मारी गयी होगी या फिर किसी अन्य कारण से युवक की हत्या कर मामले को लूटपाट से जोड़ने का प्रयास किया गया होगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें