रांची : झारखंड में मंगलवार को 31 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1836 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं. इनमें नौ की मौत हो चुकी है, जबकि 1000 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 836 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को सिमडेगा से 24, रिम्स से दो, रामगढ़ से दो, लोहरदगा, गढ़वा और गुमला से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती एक मरीज संक्रमित मिला है. वह खूंटी जेल से इलाज कराने आया था. उसके सैंपल की जांच की गयी, तो वह पॉजिटिव पाया गया है. किसी कैदी के संक्रमित होने का यह पहला मामला आया है. अब जेल में भी जांच की बात चल रही है.
कहां कितने एक्टिव
रांची….42बोकारो….04चतरा….23देवघर….00धनबाद….18दुमका….00पू सिंहभूम….218गढ़वा….31गिरिडीह….07गोड्डा….00गुमला….35हजारीबाग….19जामताड़ा….26खूंटी….14कोडरमा….85लातेहार….24लोहरदगा….13पाकुड़….13पलामू….01रामगढ़….42साहिबगंज….00सरायकेला….23सिमडेगा….138प सिंहभूम….46..
यहां से मिले नये संक्रमित सिमडेगा….24रिम्स….02रामगढ़….02लोहरदगा….01गढ़वा….01गुमला….01
Posted by : pritish sahay