धनबाद : बिना डाउन पेमेंट व सूद के ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने एक नामजद आरोपी पिंटू चौधरी को कुसुम विहार (सरायढेला थाना क्षेत्र) से गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापामारी की गयी.
प्रभात खबर ने किया था खुलासा : ट्रैक्टर लोन घोटाला का खुलासा प्रभात खबर ने किया था. 14 मार्च 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया था कि कैसे मे. चिंतामणि ऑटोमोबाइल के संचालक तथा उसके एजेंटों ने यहां के ग्रामीणों के साथ ठगी की. उनलोगों के नाम से विभिन्न बैंकों के अलावा निजी फाइनेंस कंपनियों से लोन की राशि उठा ली गयी. इस मामले में ठगी के शिकार हुए लोगों ने धनबाद पुलिस से लिखित शिकायत की.
मरीचो पंचायत के गुलाम अंसारी की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 54/2020 में शो-रूम की संचालिका रजनी राय, अरविंद राय को भी आरोपी बनाया गया है. इस नाम का शो-रूम जामताड़ा में भी चल रहा था. दोनों शो-रूम बंद हैं. उसके संचालक भी भूमिगत हैं. बरवाअड्डा थाना प्रभारी संदीप बाघवार ने बताया कि पिंटू चौधरी ने भी कई ग्रामीणों को ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर कागजात लिया था. वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था.