27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका ने लगायी फांसी, दूसरी युवती से शादी रचाने जा रहा प्रेमी हुआ गिरफ्तार

प्रेमी द्वारा शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाये जाने फिर उसे छोड़ दूसरी युवती से शादी कर लेने से क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने सोमवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुटकी : प्रेमी द्वारा शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाये जाने फिर उसे छोड़ दूसरी युवती से शादी कर लेने से क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने सोमवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे प्रेमी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह ओपी अंतर्गत धोबनी लाइनगढ़ा का है.

सोमवार की रात टोटा मुंडा की पुत्री सरस्वती कुमारी (22) ने अपने कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका की बड़ी बहन लक्ष्मी कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने बासु बाउरी मुकदमा दर्ज कराया है. लक्ष्मी ने कहा है कि उसकी बहन सरस्वती कुमारी का मुनीडीह बस्ती (बाउरी टोला) के स्व दिनेश बाउरी के पुत्र बासु बाउरी (26) से चार वर्षों से प्रेम प्रसंग था.

वह अक्सर मोबाइल से बासु से बात करती रहती थी. घटना की देर रात भी वह मोबाइल से युवक से बात कर रही थी. उसकी बहन घर परिवार से छुप कर युवक से बाहर मिला भी करती थी. मना करने पर सरस्वती ने कहा कि युवक ने उससे शादी करने का वादा किया है, लेकिन, प्रेम प्रसंग में धोखा देने से क्षुब्ध सरस्वती ने आत्महत्या कर ली. लक्ष्मी ने युवक बासु बाउरी पर कार्रवाई की मांग की है. बासु बाउरी की मां चंपा देवी बीसीसीएल के मुनीडीह प्रोजेक्ट में कार्यरत है.

सात फेरे लेने से पहले पकड़ाया : मुनीडीह बस्ती में रहने वाले स्व दिनेश बाउरी के पुत्र बासु बाउरी का अमलाबाद बाउरी टोला (चंदनकियारी बोकारो) की युवती से मंगलवार को मुनीडीह में युवक के घर दुल्हन अपने परिजनों के साथ आकर यहां ही विवाह होना तय हुआ था. युवती अपने परिजनों के साथ यहां आ भी गयी, लेकिन सात फेरे लेने से पहले ही मुनीडीह ओपी पुलिस ने आरोपित युवक बासु बाउरी(दूल्हा) को गिरफ्तार कर लिया.

बहन की शिकायत पर केस दर्ज : मुनीडीह ओपी प्रभारी(प्रभार) नवल डांग ने बताया कि मृतका की बड़ी बहन लक्ष्मी कुमारी की शिकायत पर बासु बाउरी के खिलाफ 306/376 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपित युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें