चंद्रपुरा : डीवीसी चंद्रपुरा स्कूल से सटे पहाड़ी मंदिर धार्मिक और पर्यटन स्थल बन सकता है़ प्रकृति ने हरे भरे पेड़ पौधों से पहाड़ी को सजाया है़ इसके ऊपर से पूरे चंद्रपुरा शहर को देखा जा सकता है़ पहाड़ी की चोटी पर 10 वर्ष पूर्व कमला माता वन देवी मंदिर बनाया गया था. मंदिर का ऊपरी हिस्सा खंडित हो गया. इसके कारण पूजा बंद है. इस मंदिर को विकसित करने के लिए स्थानीय लोग आगे आये हैं.
मंदिर के विकास के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी में योगेंद्र प्रसाद व अनिल कुमार महतो संरक्षक, राकेश पांडेय अध्यक्ष, कैलाश चौधरी उपाध्यक्ष, भीम महतो सचिव, अशोक यादव संयुक्त सचिव, प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष सहित नंदलाल महतो, घनश्याम महतो, सुरेश महतो, अमूल्य रतन रजवार, सुभाष महतो, प्रेम कुमार, कमलेश कुमार आदि सदस्य बनाये गये हैं.
विधायक मद से बनी है सड़क
करीब 300 फीट ऊपर मंदिर तक जाने के लिए तीन साल पूर्व तत्कालीन विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने अपने मद से पीसीसी पथ बनाया था. इसी पहाड़ी में ब्रहमाकुमारी की शाखा चलती है. यहां योग स्थल में बनाया गया है, जहां सुबह-शाम लोग योग करते हैं.
लोगों ने कहा- डीवीसी प्रबंधन पहाड़ी को बनाये पर्यटन स्थल
कमला माता वन मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में श्रद्धालु आते हैं. सुबह-शाम लोग माता मंदिर में प्रणाम करने के बाद ध्यान, व्यायाम व योग करते हैं.
योगेंद्र प्रसाद
पहाड़ी के ऊपर निर्मित मंदिर का विकास हो सकता है. इससे पहाड़ी के सौदर्य को चार-चांद लगेगा. लोगों के लिए पहाड़ी मंदिर धार्मिक और पर्यटन स्थल बन सकता है.
भीम महतो