रांची : पीएम मोदी ने मंगलवार को कई राज्यों के सीएम के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना के मुद्दे पर बात की. सीएम हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल हुए, लेकिन पीएम से उनकी बात नहीं हो सकी, क्योंकि जब तक झारखंड की बारी आती तब तक समय समाप्त हो गया था. मुख्यमंत्री ने कहा िक पीएम के साथ जब वीसी होती है, तो भारत सरकार और पीएम द्वारा ही तिथि तय की जाती है.
उन्हीं के ऑफिस से किस को बोलना है, किसे नहीं बोलना है, ये भी आदेश मिलता है. हमारी बोलेने की बारी नहीं थी. हमने सुना जरूर. पीएम ने कहा है कि जो नहीं बोल पाये हैं, वे लिखित रूप से अपनी बातें रख सकते हैं. हम अपनी बातों को लिखित पीएम को भेज देंगे.
इधर पीएम ने कहा- जितना कोरोना को रोकेंगे उतनी ही इकोनॉमी खुलेगी : पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर 21 राज्यों व यूटी के सीएम व उपराज्यपालों से बात करते हुए कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोकेंगे, उतनी ही अर्थव्यवस्था खुलेगी, दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और रोजगार के नये अवसर भी बनेंगे. कहा कि हमारे प्रयासों का नतीजा दिखने लगा है और अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत मिलने लगे हैं.
Posted by : Pritish Sahay