15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन में खींचतान, तेजस्वी बोले- टिकट बांटते समय हर वर्ग का ख्याल रखेगी आरजेडी, भाजपा ने मांझी को बताया बड़े कद का नेता

इस साल के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में महागठबंधन के एकजुट होने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दावों पर सवाल खड़ा होने लगा है. दरअसल, महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के नये पैतरों से राजद की परेशानी बढ़ती दिख रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

पटना : इस साल के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में महागठबंधन के एकजुट होने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दावों पर सवाल खड़ा होने लगा है. दरअसल, महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के नये पैतरों से राजद की परेशानी बढ़ती दिख रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज कहा कि राजद टिकट बांटते समय हर वर्ग का ख्याल रखेगी. दरअसल, मंगलवार को बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू नेता जावेद इकबाल अंसारी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है. उनके अलावा पूर्व जदयू नेता शगुन सिंह और बिहार के पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता ने भी राजद का दामन थामा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी. सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य नेताओं में विमल कुमार मंडल और विजय कुमार यादव भी शामिल हैं. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि आने वाले चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सभी जाति और धर्म के लोगों का टिकट देगी. टिकट बंटवारे में सभी वर्गों का ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही दौर रहा तो जदयू धीरे-धीरे खत्म हाे जायेगा. तेजस्वी यादव ने साथ ही कहा कि अगर लालू प्रसाद का राज होता तो गरीबों को गला लगाने का काम करते, लेकिन इस सरकार ने उन पर समुचित ध्यान नहीं दिया है.

तेजस्वी राजद के नेता हो सकते हैं, महागठबंधन के नहीं : मांझी

गौर हो कि इससे पहले सोमवार को हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने राजद को अल्टीमेटम देते हुए कह चुके है कि 25 जून तक राजद को-ऑर्डिनेशन कमेटी पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. संवाददाता सम्मेलन में दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित करने को लेकर महागठबंधन के सभी दल तैयार हैं. लेकिन, राजद की ओर से पहल नहीं की जा रही है. 22 जून तक कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं से बात की जायेगी. इसके बाद बात बने या नहीं बने 25 जून के बाद हम अपने स्तर पर फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राजद के नेता हो सकते हैं, लेकिन महागठबंधन के नहीं.

भाजपा ने कहा, मांझी महागठबंधन के सबसे बड़े नेता

वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी महागठबंधन में सबसे बड़े कद के नेता हैं. इस लिहाज से उनको महागठबंधन का नेता होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने वरिष्ठ नेता को तेजस्वी यादव के पीछे खड़ा होना पड़ता है. जीतनराम मांझी का महगठबंधन में जो हाल है, उससे पूरी सहानुभूति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें