दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और ऑक्सजीन का स्तर अचानक गिर जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उन्हें कोविड-19 नहीं होने की पुष्टि हुई है. राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) के डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है.
हालांकि, उन्हें ऑक्सीजन दी गई और लगातार उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. इससे पहले जैन ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि उन्हें यहां राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया है, जो दिल्ली सरकार के तहत एक कोविड-19 केंद्र है. जैन ने ट्वीट किया था, “कल रात तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर के अचानक गिर जाने की वजह से मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है.
इस बारे में अद्यतन जानकारी देता रहूंगा.” अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि बाद में उनकी कोविड-19 की जांच की गई. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई.” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी सेहत का ख़याल किए बिना आप रात-दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे. अपना ख़याल रखें और जल्द स्वस्थ हों. ”
शाह की बैठक में हुए थे शामिल– स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली को लेकर हुई समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे. बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी शामिल हुए थे.
जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जैन की जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ने की अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों.
Also Read: दिल्ली में कम टेस्टिंग के सवाल पर बोले सत्येंद्र जैन- हम ICMR की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं कर सकते
देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख के करीब- देश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में तकरीबन 12 हजार नये केस दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट एक अनुसार देश में मरने वालों की संख्या 1000 से करीब पहुंच गयी है. वहीं 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
कल हुई थी सर्वदलीय बैठक– दिल्ली में कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सोमलवार को सर्वदलीय बैठक की थी. शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भूलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाना चाहिए. भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.