10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में मिले पांच नये कोरोना मरीज, जिले में संक्रमितों की संख्या 150 के पार

भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

आरा : भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सभी संक्रमित सहार प्रखंड क्षेत्र के लोग हैं. कोरोना संक्रमित लोगों में चार महिला व एक पुरुष शामिल है. कोरोना संक्रमित के पाये जाने से सहार प्रखंड में हड़कंप मच गया है. अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार जो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये उनमें 30 वर्षीया महिला, 34 वर्षीया महिला, 39 वर्षीया महिला, 60 वर्षीया महिला तथा एक 19 वर्षीया महिला भी शामिल हैं. बताया जाता है कि सहार प्रखंड के धनछुहां में दो, गुलाबचक में दो तथा एक कारवासीन गांव में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रखंड प्रशासन इन गांवों में बैरिकेडिंग तथा सील करने की व्यवस्था में जुट गयी है. साथ ही इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. प्रशासन अब इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश कर रहा है. सोमवार को 59 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है.

कोरोना संक्रमित की संख्या 150 पार

भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर चुकी है, जबकि सौ से ऊपर लोग ठीक होकर घर जा चुके है. प्रशासन अब कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की तलाश कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये लोग बाहर से आये थे और होम कोरेंटिन थी. भोजपुर जिले में अभी तक 1500 से ऊपर लोगों की जांच की जा चुकी है. कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिन-जिन गांवों में कोरोना संक्रमित लोग पाये जा रहे हैं. उन गांवों की हालात ऐसी है कि लोग अब दहशत के साये में जी रहे हैं. सरकार द्वारा 15 जून से सभी कोरेंटिन सेंटरों को बंद कर दिया गया है. अब जो भी लोग बाहर से आयेंगे उन्हें जांच के बाद होम कोरेंटिन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें