21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने बिहार को दिया सौगात, राज्य में 532 करोड़ के योजनाओं का किया उद्घाटन

बिहार में आज यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 532 करोड़ की योजनाओं का सौगात राज्य के लोगों को दिया. सीएम नीतीश कुमार ने पुल व पथ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

पटना : बिहार में आज यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 532 करोड़ की योजनाओं का सौगात राज्य के लोगों को दिया. सीएम नीतीश कुमार ने पुल व पथ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इन योजनाओं में नीतीश कुमार सबसे प्रमुख मोतिहारी में गंडक नदी पर बने सत्तारघाट पुल का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये पुल व पथ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही 122 करोड़ लागत से प्रस्तावित रोहतास जिले में सासाराम उत्तरी बाइपास योजना का शिलान्यास भी किया. आज उद्घाटन किये गये योजनाओं में गंडक नदी के सत्तरघाट पर पुल, पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड में नवनिर्मित लखीसराय बाईपास का लोकार्पण, सासाराम बाईपास के निर्माण का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री गंडक नदी पर 263.47 करोड़ रुपये की लागत से बने सत्तरघाट पुल और 146.31 करोड़ के व्यय से बने लखीसराय बाइपास रोड का उद्घाटन किया. गंडक नदी पर निर्मित सत्तर घाट पुल सारण और तिरहुत प्रमंडल को जोड़ कर आवागमन सुनिश्चित करेगा. समारोह के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को लखीसराय के चानन प्रखंड के कुंदर वीयर के बराज रूप में परिवर्तन,दायां मुख्य नहर का लाइनिंग कार्य,कुंदर वीयर के दोनों अंडरस्लुइस का पुनर्निर्माण तथा कुंदर बराज के साथ एकपथीय पुल का उदघाटन किया उसका निर्माण कार्य 146.25 करोड़ रुपये की लागत से मार्च, 2017 में आरंभ किया गया था, जो मार्च, 2020 में पूर्ण हुआ है. उद्घाटन कार्यक्रम पटना स्थित संवाद स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से हुआ. समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने किया. समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सूचना मंत्री नीरज कुमार, श्रम मंत्री विजस कुमार सिन्हा और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें