जमुइ में अपने पोती की शादी की तैयारियों में लगे एक बुजुर्ग की हत्या अपराधियों ने बीते रविवार देर रात गोली मारकर कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. घटना खैरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गोली पंचायत के मुरवड़ो गांव की है. जानकारी के अनुसार वासुदेव साह अन्य दिनों के तरह रविवार रात भी अपनी किराना दुकान के बाहर सो रहा था, तभी अपराधियों ने उनके कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दिया. सोमवार अहले सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष सीपी यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल जमुई भेजकर छानबीन में किया. मृतक की पत्नी दानेश्वरी देवी ने बताया कि वासुदेव साह घर के समीप किराना की दुकान चलाया करता था. खाना खाकर दुकान के बाहर रहे चौकी पर सो गए थे. मैं भी वहीं पास ही एक चारपाई पर सोई हुई थी. अहले सुबह खून देखकर पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने मुझे जगाया. जब मैंने अपने पति को देखा तो उनका मौत हो चुका था. अपराधियों ने कब इस घटना को अंजाम दिया इसकी सही जानकारी नहीं मिल सका है. इधर पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि घटना के पीछे की वजह क्या रही होगी. थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि घटना के पीछे की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वासुदेव साह के तीन बेटा केदार साह, नरेश साह तथा रामचंद्र साह और एक बेटी रीना कुमारी के शादी के बाद आगामी 28 जून को उसके घर में पहली शादी होनी थी. जिसमें रामचंद्र साह की बेटी की शादी 28 जून को होना था, जबकि 19 जून को उसका तिलकोत्सव का आयोजन किया जाना था. जिस लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही थी. अन्य सगे-संबधियों को भी बुलाया गया था. वासुदेव साह खुद इस शादी की सारी तैयारियों की देखरेख कर रहे थे. उनकी हत्या के बाद शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जबकि पूरे मुरवड़ो गांव में लोग इस घटना के बाद सन्न थे
अपराधियों ने किस वक्त इस घटना को अंजाम दिया इसकी जानकारी किसी को नहीं है. परिजनों ने बताया कि रात 11 बजे तक लोग घर में जाग रहे थे. जबकि सुबह चार बजे हमें इसकी जानकारी मिला. इसका मतलब यह है कि अपराधियों ने रात के 11 बजे से सुबह के 4 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से वहां से निकल सकने में कामयाब हो गया. सुबह मृतक के परिजनों के विलाप से आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी हुई
वासुदेव साह की हत्या किन कारणों से को गई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पारिवारिक सूत्रों की माने तो मृतक वासुदेव साह किराना दुकान चलाने के साथ साथ महाजनी का काम करता था, पैसे का लेन-देन भी किया करता था. ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: उन्हीं पैसों के लेनदेन को लेकर किसी विवाद में उनका हत्या कर दिया है. परिजनों ने यह भी बताया कि गोतिया से घर तथा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अब देखना यह है कि वासुदेव साह की हत्या की वास्तविक वजह क्या सामने आती है, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा.