19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हफीज ने रमीज रजा के संन्यास वाले बयान को लेकर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

मोहम्मद हफीज ने पूर्व कप्तान रमीज राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि संन्यास लेने का फैसला करने का हक सिर्फ उनका है.

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पूर्व कप्तान रमीज राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि संन्यास लेने का फैसला करने का हक सिर्फ उनका है. रमीज ने पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गयी टीम में हफीज को जगह मिलने के बाद 39 साल के इस सीनियर खिलाड़ी से खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की सलाह दी थी.

उन्होंने 29 खिलाड़ियों के पूल में हफीज को जगह देने के लिए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक की आलोचना भी की थी. रमीज पर पलटवार करते हुए हफीज ने कहा कि वह किसी और की सलाह पर क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ेंगे. हफीज ने कहा, ‘‘ मैं किसी के कहने पर क्रिकेट नहीं खेलता, न ही किसी के कहने पर क्रिकेट छोड़ूंगा.

Also Read: पाकिस्तान टीम टेस्ट और टी- 20 सीरीज खेलने जाएगी इंग्लैंड, पीएम इमरान खान ने दी अनुमति

यह मेरा जीवन है, क्रिकेट करियर और संन्यास पर फैसला करना का हक मेरा भी है. ” पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने 55 टेस्ट खेलने के बाद संन्यास ले लिया था लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में सक्रिय हैं. उन्होंने 218 एकदिवसीय और 91 टी-20 मैच खेले है. हफीज ने कहा, ‘‘ यह उनकी राय है, लेकिन मैं कहता हूं कि किसी खिलाड़ी के करियर का फैसला सिर्फ उसकी उम्र के आधार पर नहीं करना चाहिए.

अगर वह सुपर फिट हैं, प्रदर्शन कर रहा है और अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता है, तो समस्या क्या है. ” उन्होंने कहा, ‘‘ रमीज अपनी राय व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन क्रिकेट खेलने या संन्यास लेने का मेरा निर्णय किसी की सलाह पर निर्भर नहीं करता है. ” हफीज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के लिए भी तैयार हैं.

गौरतलब है कि मशहूर कमेंटेटर रमीज रजा ने पाकिस्तान के शोएब मलिक और हफीज को ये सलाह दी थी कि उन लोगों को अब पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए, जैसे ही ये खबर शोएब को उस वक्त पता चली उन्होंने उनको ट्रोल करते हुए लिखा था कि चलिए दोनों एक साथ संन्यास ले लेते हैं. इस पर रमीज ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को सोचकर ही बोल रहा हूं कि आप दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें