अररिया में बाइक पर बैठाकर एक युवती को घर से बाहर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया जाता है कि जोगबनी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान एक स्थानीय युवक मो निसार आया व पीड़िता को उसकी मां के सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी.
पीड़िता को झांसा देकर उसे बाइक पर बैठाकर घर से तीन किलोमीटर दूर सुनसान इलाका में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार हो गये. इस मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पीड़िता ने गांव के ही युवक मो निसार को आरोपी बनाया है. इधर महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जा रही है.