हैदरनगर : सोबा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व गोली चालन की घटना में घायल बाल गोविंद मेहता व भृगुनंदन मेहता का पुलिस कस्टडी में इलाज पीएमसीएच मेदिनीनगर में हो रहा है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि घायल दोनों बाल गोविंद मेहता व भृगुनंदन मेहता ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बाल गोविंद मेहता ने गोली चलाने व मारपीट करने का आरोप भृगुनंदन मेहता समेत पांच लोगों पर लगाया है, जबकि भृगुनंदन मेहता ने बाल गोविंद मेहता समेत सात को नामजद व 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से एक राइफल, खाली मैगजीन, खोखा व सब्बल बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि गोली चलाने का आरोप भृगुनंदन मेहता पर है. बाल गोविंद मेहता के हाथ में गोली लगी है.उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के बाद जेल भेजा जायेगा. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.
हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि बाल गोविंद मेहता व भृगुनंदन मेहता के बीच कई कई वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष के आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी.
Posted by : Pritish Sahay