रांची : झारखंड में सोमवार को 43 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती गुमला सिसई के रहनेवाले 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी है. नये मिले संक्रमितों को मिलाकर अब तक राज्य में कुल 1806 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से नौ की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 1000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल, राज्य में कुल एक्टिव केस 797 हैं. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम से 21, रांची से छह, खूंटी से छह, चतरा से पांच, लोहरदगा से तीन, हजारीबाग से एक और पश्चिमी सिंहभूम से एक संक्रमित मिले हैं.
रांची में एक संक्रमित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. यह संक्रमित व्यक्ति गुमला का है, जो कुवैत से आया था और लालपुर के एक होटल में कोरेंटिन में था. दूसरा मरीज चर्च रोड का निवासी है. वहीं, रिम्स में भर्ती चार मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, ये सभी रामगढ़ के रहनेवाले हैं.
इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में संक्रमितों का रिकवरी रेट 55.77 प्रतिशित बताया गया है. सोमवार को पूरे राज्य में 95 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये. कहां कितने एक्टिव
रांची….46बोकारो….04चतरा….21देवघर….00धनबाद….18दुमका….00पू सिंहभूम….219गढ़वा….30गिरिडीह….07गोड्डा….00गुमला….35हजारीबाग….19जामताड़ा….26खूंटी….14कोडरमा….85लातेहार….24लोहरदगा….12पाकुड़….13पलामू….01रामगढ़….40साहिबगंज….00सरायकेला….23सिमडेगा….114प सिंहभूम….46
Posted By : Pritish Sahay