23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown 5.0: साइ ने पहली बार कोचों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का किया आयोजन

नयी दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने पहली बार कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से भारत, नेपाल, बांग्लादेश और मलेशिया के कोच बनने के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया. देशभर में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान 21 दिवसीय ऑनलाइन ‘कोच शिक्षा कार्यक्रम' का आयोजन किया गया था.

नयी दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने पहली बार कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से भारत, नेपाल, बांग्लादेश और मलेशिया के कोच बनने के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया. देशभर में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान 21 दिवसीय ऑनलाइन ‘कोच शिक्षा कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया था.

इस पाठयक्रम के पूरा होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय खेल संघों के सहयोग से 13 और 14 जून को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. एनटीए राष्ट्रव्यापी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने के लिए एक स्वायत्त निकाय है.

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘हमारे कोचों के कौशल को विकसित करना साइ की प्राथमिकता है. ऑनलाइन कोचिंग शिक्षा कार्यक्रम और इस तरह का परीक्षा इसे अद्वितीय बनाता है. यह पहली बार है जब साइ द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रम और परीक्षा आयोजित की गयी.’

इसमें कुल 4,738 कोच विशिष्ट (खेल) परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4476 कोच ने खेल विज्ञान की परीक्षा दी जो सभी विषयों के लिए सामान्य था. रिजिजू ने कहा, ‘इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक कोचों ने भाग लिया. परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी एनटीए को दी गयी जो इसके पेशेवर होने को दर्शाता है.’

उन्होंने कहा, ‘यह पाठ्यक्रम भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और मलेशिया जैसे पड़ोसी देशों के कोचों के बीच भी लोकप्रिय हो गया है.’ देश में लॉकडाउन का यह पांचवां चरण चल रहा है. इसे अनलॉक 1 भी कहा गया है. भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार चली गयी है. सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें