फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में आने से पहले थियेटर में काम किया था. इसके बाद उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया है. यशराज फिल्म के बैनर तले बनी सुपरहिट फिल्म धूम 2 के टाइटल गीत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया है. सुशांत की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो ऋतिक के पिछे इस गीत के सिग्नेचर स्टेप्स किए नजर आ रहे थे.
सुशांत की आकस्मिक मौत से कई लोग हैरान और दुखी हैं. फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त किया है. ऋतिक ने ट्वीट किया सुशांत के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ और ये चौंकाने वाली खबर है. मेरी संवेदना दिल उसके परिवार और प्रियजनों को जाती है. उसके पास इतना जीवन था. बेहद निराशाजनक समाचार.
ऋतिक के अलावा आलिया भट्ट ने भी संशांत की मौत पर अपनी संवेदना व्याक्त की है. आलिया भट्ट ने लिखा था, मैं जबरदस्त सदमे में हूं. मैं जितना इस बारे में सोचूं, लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह टूटी हुई हूं. आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए. हम लोग आपको मिस करेंगे. मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.’
Deeply saddened and shocked to hear about Sushant. My heart goes out to his family and loved ones. He had so much life in him . Extremely disheartening news.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 14, 2020
कल ही सुपरस्टार शाहरुख खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक पुरानी तसवीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि वह उन्हें काफी मिस करेंगे. शाहरुख खान ने ट्वीट किया, ‘वह मुझे काफी प्यार करता था… मैं उसे बहुत मिस करूंगा. उसकी ऊर्जा, उत्साह और मुस्कान. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे. उनके निकट और प्रियजनों के लिए मेरी संवेदनाएं. यह बेहद दुखद है …. और इतना ही हैरान करने वाला है.’
गौरतलब है कि रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 34 वर्ष के थे. सुशांत सिंह के आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस महीने की शुरुआत में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी स्वर्गीय मां को समर्पित एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया था.
सुशांत सिंह राजपूत ने 3 जून को अपनी और मां की तस्वीर का एक ब्लैक एंड व्हाइट कोलाज शेयर किया था और लिखा था, “आंसुओं से धुंधला अतीत. मुस्कुराहट की एक लकीर को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत…”
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया जाएगा. उनके पिता पटना से मुम्बई पहुंच चुके है. अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी है.