तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीणा का विवाह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के युवा दल के नेता पी ए मोहम्मद रियाज के साथ यहां मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया. मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस पर आयोजित हुए सादे समारोह में नजदीकी रिश्तेदारों समेत 50 लोग शामिल हुए थे.
मंत्रियों में से केवल उद्योग मंत्री ई पी जयराजन विवाह समारोह में शमिल हुए. विशेष विवाह कानून के तहत शादी का पंजीकरण कराया गया. वीणा एक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी की निदेशक हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने 2015 में की थी. निजी व्यवसाय शुरू करने से पहले उन्होंने आठ साल ओरेकल कंपनी में काम किया था. रियाज वर्तमान में भारतीय लोकतांत्रिक युवा संघ (डीवाईएफआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
Also Read: मुकेश भट्ट को अंदेशा था परवीन बॉबी की राह पर हैं सुशांत सिंह राजपूत
वीणा और रियाज दोनों की यह दूसरी शादी है. वीणा के पहली शादी से एक बच्चा है, जबकि रियाज के दो बच्चे हैं. दोनों का तलाक लगभग पांच साल पहले हुआ था. वीणा और रियाज दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. इन दोनों की दोस्ती काफी समय से थी, जिसके बाद इन दोनों ने शादी का फैसला किया. वीणा ने पीली साड़ी पहनकर शादी की रस्में निभाईं, जबकि रियाज सफेद कुर्ते में थे.
Posted By : Rajneesh Anand