पटना : नौ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 14 हजार आठ सौ लोग सोमवार को बिहार आयेंगे. अब तक एक हजार पांच सौ 10 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 21 हजार 19 हजार तीन सौ 53 लोग बिहार पहुंच गये हैं. रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जाविका के द्वारा एवं शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम के द्वारा किये गये सर्वे के आधार पर राशन कार्डधारी विहीन सुयोग्य परिवारों के अब तक 15 लाख 78 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत बाहर फंसे बिहार के लगभग 21 लाख लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति एक हजार की सहायता राशि भेजी जा चुकी है. असामयिक वर्षापात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान से अब तक 501 करोड़ रुपये कुल 16 लाख किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. एक करोड़ 42 लाख राशन कार्डधारियों और 21 लाख गैर राशन कार्डधारी परिवारों के खाते में एक हजार रुपये की राशि भेजी गयी है.
चार लाख 54 हजार योजनाओं पर काम
अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन के मामले में लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक लगभग 4 लाख 54 हजार योजनाओं के तहत छह करोड़ 52 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. इसमें 8 करोड़ 52 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. वहीं अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक जून से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नयी गाइड लाइंस का अनुपालन कराया जा रहा है. इस दौरान अब तक कुल 19 एफआइआर दर्ज की गयी हैं और 39 लोगों की गिरफ्तारियां, 12 हजार 28 वाहन जब्त कर कुल तीन करोड़ 11 लाख 23 हजार 560 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.