26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Alert : अगले 24 से 48 घंटे के बीच बिहार में छा जायेगा मानसून, तेज बारिश की संभावना

प्रदेश में मॉनसून अगले 24 से 48 घंटे के बीच प्रदेश को अपनी जद में ले लेगा. 18 जून को पश्चिमी बिहार के जिलों में सामान्य से अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

पटना : प्रदेश में मॉनसून अगले 24 से 48 घंटे के बीच प्रदेश को अपनी जद में ले लेगा. 18 जून को पश्चिमी बिहार के जिलों में सामान्य से अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. रविवार को मॉनसून गया को पार कर गया है. मॉनसून के लिहाज से बिहार की मौसमी दशा लगातार उपयुक्त बनी हुई है. रविवार को पटना शहर के आसपास उत्साहजनक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. हालांकि, पटना में बारिश सिर्फ ट्रेस की गयी है. गया में 14.6, भागलपुर में 12.2 मिलीमीटर व भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में 20 मिलीमीटर, पूर्णिया शहर में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

पश्चिमी बिहार में 18 जून से लगातार बारिश : आइएमडी, पटना के मुताबिक पश्चिमी बिहार में अच्छी-खासी बारिश होने का पूर्वानुमान है. अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सारण व सीवान जिले में बारिश होगी. यहां खेती के लिहाज से उपयुक्त परिस्थितियां मानी जा रही हैं. खासतौर पर धान की फसल की तैयारियों के लिए यह उपयुक्त समय है.

छाया रहेगा बादल, गर्मी से मिलेगी राहत

रविवार की सुबह से शाम तक बादल व धूप की लुका-छिपी चलती रही. साथ ही पूरे दिन पुरवा हवा भी चलती रही. इससे वातावरण में नमी की मात्रा सामान्य से अधिक दर्ज की गयी. लेकिन, पुरवा हवा की वजह से ज्यादा ऊमस भरी गर्मी महसूस नहीं हुई. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो सोमवार को भी बादल छाये रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश भी होने की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह में नमी की मात्रा 80 प्रतिशत व शाम में 69 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले 48 घंटे में राजधानी सहित सूबे के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून की बारिश शुरू होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें