25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगदेडीह में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, गांव सील

गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत के बगदेडीह गांव में एक 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया है

गावां : गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत के बगदेडीह गांव में एक 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया है, जबकि तीन किलोमीटर के दायरे को बफर जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. क्षेत्र के सभी गली-मुहल्लों में बैरिकेडिंग कर दी गयी है. लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर दंडाधिकारी तैनात किये जा रहे हैं.

संपर्क में आये लोग होम कोरेंटिन में : गावां बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि गावां के बगदेडीह में एक कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रभावित क्षेत्र में दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. यहां 24 घंटा दंडाधिकारी पुलिस जवान के साथ वाहनों पर कड़ी नजर रखेंगे. कहा कि कोरोना मरीज के संपर्क में आये परिवार के लोगों को होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

उक्त युवक शनिवार की देर शाम ही बंगाल से सपरिवार एक निजी वाहन से घर लौटा था. उसने 11 जून को कोलकाता के एक अस्पताल में अपना स्वाब व ब्लड सैंपल दिया था और 13 जून को देर शाम अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर लौटा था. बाद में फोन पर उसे कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गयी है.

आज होगा सैनिटाइजेशन : सोमवार को संक्रमित के साथ आयी पत्नी व दोनों बच्चों का ब्लड सैंपल व स्वाब लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जायेगा. बीडीओ ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से रविवार को प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज़ नहीं किया जा सका है. सोमवार को अनुमंडल से अग्निशमन वाहन मंगवाकर सैनिटाइज किया जायेगा. संक्रमित युवक को बदडीहा स्थित एएनएम होस्टल में बने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें