रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से जम्मू-कश्मीर में जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशों से वस्तुओं का आयात बंद करने फैसला हमारी सरकार ने लिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की पहचान जल्द ही बड़े निर्यातक देशों में होगी. राजनाथ सिंह ने रैली में भारत-चीन सीमा विवाद, भारत-पाकिस्तान, कोरोना संकट, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी भारत की प्रशंसा की है.
Our Government has decided that the import of goods from abroad should be stopped. Our country should not be known as an importing country in the world, but India should be known as an exporting country: Defence Minister Rajnath Singh. #AtmaNirbharBharat pic.twitter.com/9R3l0t8QJ7
— ANI (@ANI) June 14, 2020
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर की तस्वीर इतनी बदल जाएगी कि पीओके के लोग भी सोचेंगे कि अगर हम भारत में होते तो हमारे दिन भी बदल गए होते. आने वाले दिनों में पीओके के लोग भी भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे. उन्होंने कहा- अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर सभी के मन में संशय था, लेकिन पूर्ण बहुमत मिलते ही हमने जो कहा था वह काम पूरा किया. एक वक्त था जब हमें दो वोट मिले थे. और एक आज का वक्त है जब हमने पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाया.
Also Read: दिल्ली में कोरोना के कारण बिगड़े हालात, आज सीएम केजरीवाल और एलजी से मिलेंगे गृह मंत्री शाह
हमने दो से लेकर दोबारा तक का सफर तय किया है. पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अनुच्छेद 370 को लेकर अन्य देशों का समर्थन हमेशा पाकिस्तान के साथ रहता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें इस मुद्दे पर मुस्लिम देशों का भी समर्थन प्राप्त हुआ है. पहले कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईएस का झंडा फहराता नजर आता था. लेकिन अब हर ओर तिरंगा नजर आता है. हम सीना ठोक कर अब कश्मीर को अपना हिस्सा कहते हैं. जम्मू और लद्दाख को शिकायत थी कि कश्मीर को प्राथमिकता मिलती है, लेकिन अब मौसम बदल चुका है.
जम्मू-कश्मीर की तकदीर और तस्वीर को बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अब मौस बदल चुका है और हमारे चैनल मुजफ्फराबाद-गिलगिट का तापमान दर्जा हरारत बता रहे हैं. ये दर्जा हरारत बताने के कारण अब इस्लामाबाद में भी कुछ हरारत महसूस होने लगी है. और इसिलिए वे कुछ ज्यादा शरारत करने पर भी आमदा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में जम्मू-कश्मीर का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है.
Mausam badal chuka hai aur hamare channels Muzaffarabad-Gilgit ka tapman, darja hararat bata rahein hain. Ye darja hararat batane ke karan, ab Islamabad mein bhi kuch hararat mehsus hone lagi hai. Aur isliye ve kuch zyada shararat karne per bhi amada hain: Rajnath Singh pic.twitter.com/7yTVyQDiBK
— ANI (@ANI) June 14, 2020
गोवा के बाद सबसे अधिक टेस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई है. भारत-चीन सीमा विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भी विवाद पैदा हुआ है, उसपर इस समय सैन्य लेवल पर बात जारी है. चीन ने भी इच्छा व्यक्त की है कि बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. हमारी कोशिश भी यही है कि सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाए. हम सही समय आने पर सभी को जानकारी देंगे.
Posted By: Utpal kant