‘बाहुबली’ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. दक्षिण भारतीय अभिनेत्री की कार से चेन्नई पुलिस ने 100 से अधिक शराब की बोतल जब्त की है. खबरों के अनुसार 104 शराब की बोतल मिलने के बाद अभिनेत्री के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं राम्या कृष्णन और उनकी बहन राम्या को कुछ समय के लिए पुलिस कस्टडी (Ramya Krishnan in police custody) में रखा गया.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, जब अभिनेत्री की कार को चेकपोस्ट पर रोका गया था तो कार में उनकी बहन विन्या भी कार में मौजूद थी. चेकिंग में उनकी कार से 96 बियर की बोतल और 8 वाइन की बोतल पुलिस को बरामद हुईं.
राम्या कृष्णनन अपनी बहन और ड्राइवर के साथ ममलापुरम से चेन्नई जा रही थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जांच के लिए अभिनेत्री के वाहन को रोका था. जब एक्ट्रेस की गाड़ी रुकवाई गई तो वह शांति से गाड़ी चेकिंग करवाने के लिए तैयार हो गईं थीं. इस दौरान पुलिस ने उनकी कार में से 104 शराब की बोतलें जब्त की.
इंडियन एक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा, “गुरुवार रात, ईसीआर पर एक नियमित वाहन जांच की गई, जब चेन्नई की ओर चेंगलपट्टू जिले के महाबलीपुरम से आने वाले वाहनों को रोका गया. इसी तरह, अभिनेत्री की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को रोका गया. मुथुकादू चेक पोस्ट पर पुलिस को वाहन के अंदर दो क्रेट बीयर और शराब की आठ बोतलें मिलीं.”
ड्राईवर को पुलिस कनाथुर पुलिस स्टेशन ले गई जहां कुछ देर बाद में उसे जमानत मिल गई. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडू के सभी जिलों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, हालांकि चेन्नई में अभी तक दुकानों को बंद रखा गया है. फिलहाल अभिनेत्री की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
गौरतलब है कि दक्षिण की फिल्मों के साथ साथ राम्या कृष्णन ने बॉलीवुड में भी काम किया है जिसमें जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ शामिल है. वहीं राम्या फिल्म बाहुबली में अपने किरदार शिवगामी से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. उनके किरदार को काफी सराहा गया था. हाल ही में उन्हें वेब सीरीज़ ‘क्वीन’ में देखा गया था, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन से प्रेरित शो था.
Posted By: Budhmani Minj