भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामले डराने वाले हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 8 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को देश भर में 11 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले. इस दौरान देश में कोरोना से मौत की दर में भी इजाफा हुआ है. दो दिनों में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही है. इससे पहले यही आंकड़ा 7.5 फीसदी था.
कोरोना से होने वाली मौत की दर में भी इजाफा हुआ है. हालिया आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की मौत की दर 9.7 फीसदी रही है. ये आंकड़ा दो दिन पहले तक 8.5 फीसदी था.