भागलपुर में आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत राशन कार्ड विहीन लोगों (दूसरे राज्यों से आये व अन्य फंसे श्रमिक सहित) को प्रति परिवार एक किलो चना मुफ्त में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर सभी प्रखंडों व नगर निकायों के चयनित जन वितरण प्रणाली की दुकानों को 548.76 क्विंटल चना जून के लिए उपलब्ध कराया गया है.
Also Read: गरीब बच्चों को सड़क पर फ्री में पढ़ाता है पुलिस का यह जवान, सिंघम और अभिनंदन के नाम से है मशहूर
डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ चना वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे,इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे और वितरण का कार्य प्रखंड पंचायत वार्ड स्तर पर गठित सतर्कता समिति की देखरेख में करायेंगे. अगले माह की सात तारीख तक वितरण संबंधी उपयोगिता प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराने कहा गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya