घाटशिला : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
घाटशिला : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूर भाइयों को रोजगार, देश को मंदी से उबारने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है. उक्त राशि से देश आत्मनिर्भर बनेगा और देश में छायी मंदी दूर होगी.
घाटशिला के हाथीजोबड़ा निवासी सह भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा के आवास पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्री तुबिद ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगाया गया. उस समय भारत में कोरोना जांच के लिए एक ही प्रयोगशाला थी. मगर दो माह बीतने के बाद देश में 600 से अधिक कोरोना जांच की प्रयोगशालाएं खुलीं.
चिकित्सकों को पीपीइ किट उपलब्ध करायी गयी. कोरोना मरीजों का स्वाब जांच के लिए जो उपकरण प्रयोग में लायी जाती थी. वह भी भारत में नहीं था. प्रधानमंत्री के प्रयास से इस मामले में भारत को नयी दिशा मिली. 800 अस्पतालों में अभी कोरोना जांच शुरू हो गयी है.
उन्होंने एक साल के कार्यकाल में किये गये कार्यों के आंकड़े बताते हुए कहा कि तीन करोड़ रुपये एक हजार किसानों के खाते में 2-2 हजार कर भेजे गये. वृद्ध और दिव्यांगों के खाते में 3 करोड़ रुपये, 12 करोड़ रुपये 17 से 18 हजार किसानों के खाते में भेजे गये.
खाद्य सुरक्षा के तहत 80 करोड़ रुपये में निर्धन परिवारों को 25 किलो गेहूं या चावल, 5 किलो दाल, गैर कार्डधारी को 5 करोड़ रुपये से 10 किलो चावल या गेहूं, दो किलो दाल दिये गये. उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की आत्मनिर्भरता के लिए आगे आने की जरूरत है. मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, लखन मार्डी, मनोज प्रताप सिंह, कृष्णा शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.