12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का सामान बरामद, चार गिरफ्तार

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित विद्यालय सोनाबाद व घटियाली के मोहनडीह स्थित दी ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में हुई चोरी के मामले में पिंड्राजोरा पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी को सिटी पुलिस ने शुक्रवार को ही जेल भेज दिया है, जबकि चार अन्य नामजद फरार है.

चेन छिनतई के मामले में पिटला को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस चार अब भी फरार

चास : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित विद्यालय सोनाबाद व घटियाली के मोहनडीह स्थित दी ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में हुई चोरी के मामले में पिंड्राजोरा पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी को सिटी पुलिस ने शुक्रवार को ही जेल भेज दिया है, जबकि चार अन्य नामजद फरार है.

इनकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी शनिवार को चास एसडीपीओ भगवान दास ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी.बताया कि आरोपी बंद स्कूलों को निशाना बना रहे थे. 26 मई को सोनाबाद के उत्क्रमित विद्यालय के विभिन्न वर्ग कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने आठ पंखा की चोरी की थी.

वहीं 27 मई को मोहनडीह के ही दी ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल के एक कमरे का ताला तोड़कर कंप्यूटर सेट व एक पंखा की चोरी की थी. दोनों ही मामलों में एक आरोपी और शामिल था, वह पिटला अंसारी है.

इसे बीएस सिटी थाना पुलिस चेन व पर्स छिनतई के आरोप में पहले ही जेल भेज चुकी है. वह इन दोनों मामलों का सरगना था. गिरफ्तार आरोपियों में मोहनडीह निवासी शहादत अंसारी, इरफान अंसारी, जहांगीर अंसारी व सागीर अंसारी शामिल है.

सभी को जेल भेज दिया गया है. अन्य फरार अपराधियों में सत्तारूद्दीन अंसारी उर्फ नेपाली उर्फ रोगा, कलाम अंसारी, बबन अंसारी, सेक्टर-9 के रामडीह बस्ती निवासी पहलवान अंसारी शामिल है. इन दोनों चोरियों में शामिल कई आरोपी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें