दस्तक – संताल परगना के कई जिलों के साथ-साथ धनबाद, बोकारो व गिरिडीह में बारिश हुई
रांची : झारखंड में इस बार तय समय से दो दिन पहले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी है. झारखंड में पूरे साल करीब 1400-1500 मिमी बारिश सामान्य रूप से होती है. मॉनसून के तीन माह में करीब 1100 मिमी बारिश होनी चाहिए.
जमशेदपुर में 14 और रांची में 15 जून को मॉनसून आने का समय है. लेकिन, इस बार राज्य के कई जिलों में एक साथ मॉनसून प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी.
मॉनसून के प्रवेश करने से संताल परगना के कई जिलों के साथ-साथ धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में भी बारिश हुई है. इसके अतिरिक्त रांची, रामगढ़, खूंटी, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा में भी मॉनसून की बारिश हुई है.
अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में बारिश शुरू होगी, पांच दिन में सभी जिलों में वर्षा होगी
झारखंड में मॉनसून
-
वर्ष तिथि
-
2014 18 जून
-
2015 15 जून
-
2016 17 जून
-
2017 16 जून
-
2018 25 जून
-
2019 23 जून