रांची : अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की मां गीता देवी के गले से सोना के चेन की छिनतई हुई है. सोडा फाउंटेन तिलता के समीप पीछे से एक बाइक ओवरटेक किया तथा उसमें पीछे बैठा अज्ञात अपराधी ने झपटा मारकर गले से सोना का चेन छिनकर फरार हो गया. इसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है. हालांकि, इस संबंध में छिनतई की घटना की जानकारी दीपिका के पिता ने थाना को नहीं दी है.
जानकारी के अनुसार, रातू चट्टी निवासी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का शनिवार (13 जून, 2020) को जन्मदिन है. उसके तैयारी को लेकर उसके पिता शिवनारायण प्रजापति व माता गीता देवी रांची गये थे. रांची से करीब 2.30 बजे अपने घर वापस अा रहे थे. इसी बीच सोडा फाउंटेन तिलता के समीप पीछे से एक बाईक ओवरटेक किया तथा उसमें पीछे बैठा अज्ञात अपराधी ने झपटा मारकर गले से सोना का चेन छिनकर फरार हो गया.
Also Read: कोरोना संकट पर झारखंड समेत 21 राज्यों के मुखिया से 16 जून को बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
घटना के बाद से दोनों पति-पत्नी सहम कर बिना पुलिस को सूचित किये घर चले गये. इस संबंध में दीपिका के पिता शिवनारायण प्रजापति से फोन पर संपर्क करने पर बताया गया कि अभी दीपिका की शादी कार्यक्रम में तैयारी कर रहे हैं. इसलिए घटना की जानकारी थाना को नहीं दिये है, ताकि बेवजह परेशानी बढ़ जायेगी. वहीं थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने बताया कि चेन छिनतई की घटना कि कोई सूचना नहीं मिली है.
मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और झारखंड की गौरव दीपिका कुमारी की शादी 30 जून को है. इसी के सिलसिले में दीपिका के परिवार शादी की तैयारी में जुटे हैं. इससे पहले विवाह स्थल के रूप में रांची के खुखरी गेस्ट हाउस को बुक किया गया था, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने 10 जून को इनका एलॉटमेंट रद्द कर दिया था.
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की शादी अपने टीम के ही साथी अतनु दास से हो रही है. दोनों की मंगनी दिसंबर, 2018 में हुई थी. इस शादी का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
Posted By : Samir ranjan.