शहडोल (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के शहडोल जिला में एक बड़े हादसे में कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हो गये. कई लोग फंसे हुए हैं, जिनको बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस हादसे पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजा का एलान भी कर दिया है.
शहडोल जिला के ब्यौहारी के छुही खदान शनिवार को धंस गया, जिसमें कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गयी. 6 अन्य लोग घायल हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही खनन पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि खदान में अब भी कई मजदूर फंसे हैं. इन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को छुही (सफेद मिट्टी) की खुदाई के दौरान खदान भसक गयी, जिससे वहां काम कर रहे 6 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 6 अन्य मजदूर घायल हो गये, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी तरफ, ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध रूप से खनन कार्य चल रहा था. इसी में श्रमिकों की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि खदान वैध थी या अवैध रूप से चल रही थी.
Also Read: श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार लगायेगी मेला
यह भी बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. खदान की मिट्टी एकदम से धंस गयी. देखते ही देखते उस जगह काम कर रहे दर्जनों लोग मिट्टी सहित खदान में समा गये. दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. लोगों का कहना है कि अब भी दर्जनों लोग मिट्टी के नीचे दबे हैं.
जैसे ही खदान धंसने की खबर फैली, सबसे पहले गांव वाले ही अपने साथियों को बचाने के लिए दौड़े. बाद में पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर आ गये. प्रशासनिक स्तर पर भी राहत एवं बचाव का काम शुरू हुआ. लेकिन, तब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर अफसोस जताते हुए मृतकों के परिवार की मदद का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मृतकों के निकट परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
Report By : Mithilesh Jha